साउथ कोरिया के फेमस बैंड ग्रुप बीटीएस दो साल तक परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. बीटीएस के सभी मेंबर्स जल्द ही अपने देश की आर्मी ज्वाइन करने वाले हैं. दरअसल साउथ कोरिया के नियमों के हिसाब से 18 से लेकर 28 साल तक के सभी युवाओं को आर्मी में दो साल की ट्रेनिंग लेनी जरूरी होती है. इसी रूल्स के तहत बीटीएस मेंबर्स भी अब जल्द ही अपने देश की ऑर्मी ज्वाइन करेंगे. BTS 7 लड़कों का ग्रुप है जिसे बैंग्टन बॉयज के नाम से भी जाना जाता है.
साउथ कोरिया ही नहीं दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां लोगों को मिलिट्री में तय वक्त तक काम करना अनिवार्य है. चलिए जानते हैं किन देशों में नागरिकों को मिलिट्री सेवा देना अनिवार्य है.
इजरायल
इजरायल में पुरुष और महिला, दोनों के लिए मिलिट्री सर्विस अनिवार्य है. यहां के हर परिवार को हथियार चलाना आता है. महिलाएं भी अपने साथ हथियार लेकर चलती हैं. पुरुष इजरायली रक्षा बल में 3 साल और महिला करीब 2 साल तक सेवा देती हैं. यह नियम देश-विदेश में रह रहे इजरायल के सभी नागरिकों पर लागू होता है.
तुर्की
तुर्की में 20 साल से ज्यादा की उम्र के लड़कों को मिलिट्री सर्विस देनी होती है. तुर्की के लोग, जो कम से कम तीन साल से विदेश में रहे हैं, वो एक तय फीस देकर सैन्य सेवा से छूट ले सकते हैं. महिलाएं मिलिट्री ऑफिसर बन सकती हैं. वे सेना में सेवा करने को बाध्य नहीं हैं.
चीन
चीन के लोगों को भी मिलिट्री में सेवा देना अनिवार्य है. ये टूर ऑफ ड्यूटी दो साल के लिए होती है. 18 से 22 साल उम्र के युवा इसका हिस्सा बनते हैं.
ब्राजील
ब्राजील में 18 से ज्यादा की उम्र के लिए मिलिट्री सेवा अनिवार्य है. यह 10-12 महीनों के लिए होती है.
नार्वे
नार्वे में 19 साल से लेकर 44 साल के नागरिकों को अनिवार्य रूप से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करनी होती है.
रूस
रूस के नागरिक 18 से 27 साल की उम्र में कभी भी टूर ऑफ ड्यूटी कर सकते हैं. इसमें कम से कम 12 माह की सेवा देनी जरूरी है.
ग्रीस
ग्रीस के युवा जैसे ही 19 साल के होते हैं उन्हें सैन्य सेवा में भर्ती होना ही होता है. 45 साल के उम्र तक के लोग सेना में भर्ती हो सकते हैं.
ईरान
ईरान में भी अनिवार्य सैन्य सेवा लागू है. यह 18 की उम्र से शुरू हो जाती है. विशेष परिस्थिति में इससे छूट दी जाती है.
मैक्सिको
मैक्सिको में भी 18 साल से ऊपर वाले पुरुषों को सेना में अनिवार्य रूप से भर्ती होना होता है.
सीरिया
सीरिया के सभी पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है. यहां 18 महीने की सर्विस देनी पड़ती है. सैन्य सेवाओं को टालने वाले लोगों को जेल की सजा तक का प्रावधान है. महिलाएं वॉलंटियर सर्विस दे सकती हैं.