चीन में बच्चे पैदा करने के लिए लोन दे रही सरकार, ज्यादा बच्चे होने पर मिलेंगे कई ऑफर

पिछले कुछ सालों में चीन में जन्म दर में तेजी से गिरावट आई है. सरकार द्वारा एक जोड़े के बच्चों की संख्या पर किसी भी लिमिट को हटाने के बावजूद यह गिरावट जारी है.  

चीन में बच्चे पैदा करने के लिए लोन
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • चीन में कपल्स को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खास तरह का लोन दिया जा रहा है.
  • दो-तीन बच्चों वाले कपल्स को बिजनेस में भी छूट मिलेगी.

दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश चीन अब आबादी घटने की समस्या से परेशान है. आबादी बढ़ाने के लिए चीन की सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है. लोगों को एक बच्चे की पॉलिसी में छूट देने के बाद भी वहां कोई फर्क दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में चीन के सबसे तेजी से कम होती आबादी वाले एक प्रांत में कपल्स को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खास तरह का लोन दिया जा रहा है.  

जी हां, बच्चे पैदा करने के लिए लोन. जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर चीन का जिलिन (Jilin) प्रांत विवाहित जोड़ों को "विवाह और जन्म उपभोक्ता ऋण" देने के लिए  बैंकों का समर्थन करेगा. इसके तहत 200,000 युआन (31,400 डॉलर) तक लोन दिया जाएगा. हालांकि इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है कि सरकार कैसे सहायता देगी, लेकिन प्रस्ताव में ऋण की रियायती ब्याज दरें शामिल हैं.  

दो-तीन बच्चों वाले कपल्स को बिजनेस में छूट 

जिलिन प्रांत की अन्य नीतियों में दूसरे प्रांतों के जोड़ों को निवास परमिट की अनुमति देना शामिल है, जिसे हुकू कहा जाता है. साथ ही अगर उन कपल्स के बच्चे हैं तो जिलिन में सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच के लिए उन्हें वहां रजिस्टर करने की सुविधा भी दी जाएगी.  गुरुवार को जारी किए गए दस्तावेज़ के अनुसार, जिन दंपतियों के दो या तीन बच्चे हैं, उन्हें एक छोटा बिजनेस स्थापित करने पर भी कर छूट मिलेगी. 

जिलिन चीन के 'रस्ट बेल्ट' क्षेत्र का हिस्सा है जो भारी उद्योग और कृषि के लिए जाना जाता है. इस क्षेत्र में पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा जनसंख्या गिरावट और धीमी आर्थिक वृद्धि देखी गई है. पिछले कुछ सालों में चीन में जन्म दर में तेजी से गिरावट आई है. सरकार द्वारा एक जोड़े के बच्चों की संख्या पर किसी भी लिमिट को हटाने के बावजूद यह गिरावट जारी है.  

 

 

Read more!

RECOMMENDED