कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! ये बड़ी कंपनी देगी हफ्ते में 3 दिन छुट्टी

इस कंपनी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनके कर्मचारी अब हफ्ते में 5 दिनों की बजाय सिर्फ 4 दिन काम करेंगे. यानी कि उनको हफ्ते में 3 दिन की छुट्टियां मिला करेंगी.

सांकेतिक तस्वीर/krakenimages/unsplash
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • सरकार के दिशानिर्देश के बाद कंपनी ने लिया फैसला
  • पहले से कई कंपनी दे रही हैं 3 दिन की छुट्टियां

अगर किसी कर्मचारी को अचानक कहा जाए कि अब आपको हफ्ते में महज 4 दिन ही काम करने हैं और बाकी दिन आराम करने हैं तो उस कर्मचारी के लिए इससे बड़ी खुशखबरी क्या हो सकती है. ठीक ऐसी ही खुशखबरी एक बड़ी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दी है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब उनके कर्मचारी हफ्ते में 5 दिनों की बजाय 4 दिन ही काम करेंगे. इस ऐलान के बाद इस कंपनी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. चलिए जानते हैं कि वो कंपनी कौन सी है और क्या वजह रही जो यह फैसला लेना पड़ा.

जापान की है कंपनी

जापानी कंपनी पैनासोनिक ने यह फैसला लिया है. जिसमें बताया गया कि अभी ट्रायल बेस पर इस तरह की व्यवस्था को शुरू किया गया है. कंपनी ने जापान सरकार के दिशानिर्देश के बाद यह फैसला लिया है. सरकार के दिशानिर्देश में कहा गया कि कंपनियां 3 दिन की वैकल्पिक छुट्टी के लिए अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें. इससे पहले भी जून 2021 में जापान की सरकार ने देश की कंपनियों से कहा था कि अपने कर्मचारियों से हफ्ते में 4 दिन ही काम लें. सरकार का कहना है कि इससे कर्मचारी अपनों की देखभाल के लिए ज्यादा समय दे पाएंगे.

इन देशों में भी 3 दिन की छुट्टी पर जोर

हर रोज लंबी शिफ्ट करने के बाद कर्मचारी थक जाते हैं. अक्सर उन्हें समय पर छुट्टी नहीं मिलती. ऐसे में हफ्ते में 3 दिन छुट्टी उन्हें काफी रिलीफ देने वाली है. जापान, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, आयरलैंड में 3 दिन के वीक ऑफ को ट्रायल किया गया और कई कंपनियों को सफलता भी मिली. हालांकि भारत में नया लेबर कोड लागू होने के बाद ही ऐसा मुमक‍िन हो पाएगा.

 

Read more!

RECOMMENDED