पत्नी के कहने पर गुस्से में खरीदा लॉटरी का टिकट, इनाम में जीते 18 करोड़

पति-पत्नी दोनों बाहर थे और पति जल्दी घर लौटना चाहता था क्योंकि फुटबॉल का मैच शुरू होने वाला था. लेकिन, पत्नी की जिद पर पति ने गुस्से में लॉटरी का टिकट खरीदा और इनाम में 18 करोड़ रुपए जीत लिए.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • मिजूरी,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 23 अक्टूबर को निकली थी लॉटरी
  • लॉटरी में खरीदे गए टिकट के सभी नंबर मैच कर गए
  • कंपनी ने लॉटरी जीतने वालों के नाम का नहीं किया खुलासा

मिजूरी में पत्नी के कहने पर पति ने गुस्से में लॉटरी टिकट खरीदा और इनाम में 18 करोड़ रुपए जीत लिए. लॉटरी कंपनी से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. हालांकि, कंपनी ने लॉटरी में इनाम जीतने वालों के नाम का खुलासा नहीं किया है.

पत्नी के कहने पर गुस्से में खरीदा टिकट
इनाम जीतने के बाद महिला के पति ने लॉटरी कंपनी के अधिकारियों को बताया-"मेरी पत्नी मुझे जबरन लॉटरी टिकट खरीदने को कह रही थी. हम दोनों बाहर थे. मैं तुरंत घर जाना चाहता था क्योंकि फुटबॉल का मैच शुरू होने वाला था. मैं मैच का एक पल भी मिस नहीं करना चाहता था. पत्नी के कहने पर मैंने गुस्से में लॉटरी का टिकट खरीदा था."

दंपती के सभी 6 नंबर कर गए मैच
दंपती ने ग्रेन वैली के केसी जनरल स्टोर से लॉटरी का टिकट खरीदा था. लॉटरी कंपनी के मुताबिक इसमें कंप्यूटर ऑटोमेटिक नंबर जनरेट होता है. इसी के आधार पर विजेता का नाम तय होता है. दंपती ने जो टिकट खरीदे थे उसमें सभी 6 नंबर मैच कर गए. 23 अक्टूबर को लॉटरी निकाला गया था.

Read more!

RECOMMENDED