दुनिया के दो सबसे बड़े फैशन हाउस की कमान बदल गई है. Dior और Louis Vuitton फैशन हाउस को उनके नए चीफ मिल गए हैं. जहां अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपनी बेटी Delphine को लक्जरी फैशन हाउस Dior का चीफ बना दिया है. वहीं, Pietro Beccari, जो 2018 से Dior को हेड कर रहे थे वे अब Louis Vuitton के सीईओ माइकल बर्क की जगह लेने जा रहे हैं.
कब आया ये बदलाव?
बता दें, Delphine 2013 से Louis Vuitton में वाईस प्रेजिडेंट हैं, जो ब्रांड की प्रॉडस्ट से जुड़ी गतिविधियों की देखरेख करती हैं. इससे पहले, वह क्रिश्चियन Dior कॉउचर में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थीं. LVMH के दो प्रमुख ब्रांडों में ये शेक-अप तब आया जब अरनॉल्ट ने पिछले साल के आखिर में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को सबसे ज्यादा संपत्ति में पछाड़ दिया है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट ने कही ये बात
इस दौरान बर्नार्ड अरनॉल्ट ने न्यूज एजेंसी एएफपी को दिए एक बयान में कहा, उनकी बेटी के निर्देशन में जैसे लुई वुइटन ने कई रिकॉर्ड दर्ज किए थे, ठीक वैसे ही Dior भी ऊंचाइयां छूने वाला है. बता दें, उनकी बेटी Delphine मौजूदा चीफ Pietro Beccari की जगह लेने वाली हैं. इतना ही नहीं बर्नार्ड ने Pietro Beccari की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे इसमें इतना-सा भी संदेह नहीं है कि Pietro Beccari लुई वुइटन को सफलता की ओर ले जाएगा.” इसके अलावा, बर्नार्ड अरनॉल्ट ने लुई वुइटन को बधाई भी दी.
5 बच्चों के पिता हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट
गौरतलब है कि बर्नार्ड अरनॉल्ट 5 बच्चों के पिता हैं. उनकी दो शादियां हुई हैं. पहली शादी साल 1973 में एनी डेवार्विन के साथ हुई. जिसके 17 साल बाद 1990 में उन दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट ने साल 1991 में दूसरी शादी हेलेना मर्सियर से की. पहली पत्नी एनी से बर्नार्ड अरनॉल्ट के दो बच्चे Delphine और एंटोनी हैं. वहीं, दूसरी पत्नी मर्सियर से उनके तीन बच्चे एलेक्जेंडर, फ्रेडरिक और जीन हैं.