इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो टुकड़ों में तब्दील हुआ प्लेन, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

मध्य अमेरिका में मौजूद कोस्टा रिका देश में बीते गुरुवार को एक भयंकर प्लेन हादसा हुआ है. इस हादसे में प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त बीच में से टूट दिया, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए. इस प्लेन हादसे की चौंकाने वाली तस्वीरें भी सामने आई .

Costa Rica में हुआ हादसा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • कोस्टा रिका में बीते गुरुवार को एक भयंकर प्लेन हादसा हुआ है
  • हादसे में प्लेन के दो टुकड़े हो गए

मध्य अमेरिका में मौजूद Costa Rica के Juan Santa Maria इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक भयंकर प्लेन हादसा हुआ है. इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त प्लेन बीच में से टूट गया, हादसा इतना खतरनाक था कि प्लेन दो टुकड़ों में बंट गया. सामने आई तस्वीरें काफी चौंकाने वाली है. लेकिन राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. 

दरअसल, DHL के कार्गो प्लेन में कुछ मेकेनिकल प्रॉब्लम आई थी, जिसके बाद जुआन सांता मारिया एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.  इसी दौरान DHL के कार्गो प्लेन के दो टुकड़े हो गए. कार्गो प्लेन में सिर्फ दो क्रू मेंबर थे, जिनकी हालत ठीक बताई गई है.  पायलट को भी कोई खास चोट नहीं लगी है. यह हादसा गुरुवार को सुबह 10:30 बजे हुआ. 

बतातें चलें कि कार्गो प्लेन में यात्री सफर नहीं करते. ये प्लेन सामान या माल को ढ़ोने का काम करता है. इस कार्गो प्लेन में सिर्फ दो क्रू मेंबर थे, जिनकी हालत ठीक बताई गई है. इस हादसे में पायलट को भी कोई खास चोट नहीं लगी है. 

पीले रंग का ये विमान जर्मनी की कंपनी DHL का है. यह विमान जब लैंड कर रहा था तब इसमें से धुआं निकल रहा था. बताया जा रहा है कि यह रनवे से फिसल गया था और फिर विमान के पीछे वाले पहियों के पास से दो टुकड़ों में टूट गया. 

Boeing-757 प्लेन ने सांता मारिया एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी.  लेकिन फिर 25 मिनट के बाद ही वह वापस आ गया क्योंकि उसमें कुछ खराबी आई थी, जिसकी वजह से उसको इमरजेंसी लैंडिंग करनी थी. हादसे के बाद एयरपोर्ट शाम 6 बजे तक बंद रहा था. 

इस सिलसिले में कोस्टा रिका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक लुइस मिरांडा मुनोज ने कहा कि ये हादसा हाइड्रोलिक सिस्टम के फेल होने की वजह से हआ. 

 

Read more!

RECOMMENDED