Digital Schengen Visa से आसान हो जाएगी यूरोपीय देशों की यात्रा, जानिए क्या है अप्लाई करने की प्रोसेस?

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के राजदूतों ने वीजा आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के प्रस्ताव पर बातचीत को लेकर हरी झंडी दे दी. डिजिटल शेंगेन वीजा से यात्रियों के लिए आवेदन करना आसान हो जाएगा.

Schengen Visa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • घर बैठे वीजा शुल्क का भुगतान करने की अनुमति मिल जाएगी.
  • कैसे काम करता है शेंगेन वीजा

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के राजदूतों ने वीजा आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के प्रस्ताव पर बातचीत को लेकर हरी झंडी दे दी. अगर इस बातचीत के बेहतर परिणाम निकलते हैं तो तो यात्री शेंगेन वीज़ा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. और वर्तमान में मौजूद 'शेंगेन' स्टिकर को भी डिजिटल बार कोड से रिप्लेस कर दिया जाएगा.

डिजिटल शेंगेन वीजा से यात्रियों के लिए आवेदन करना आसान हो जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आसान बना देगा. इससे यात्रियों को सभी संबंधित डेटा दर्ज करने और घर बैठे वीजा शुल्क का भुगतान करने की अनुमति मिल जाएगी. डिजिटलीकरण प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर देगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म आवेदन को संबंधित राष्ट्रीय वीजा प्रणाली को फॉरवर्ड कर देगा और आवेदन की जांच के लिए जिम्मेदार देश की पहचान भी कर पाएगा.

क्या होता है शेंगेन वीजा?

शेंगेन वीसा 90 दिन के लिए जारी किया जाने वाला एक 'शॉर्ट स्टे' वीसा होता है. इस वीसा के दम पर आप शेंगेन जोन में आने वाले 26 देशों में आराम से घूम सकते हैं. यह एक स्टिकर के रूप में होता है जिसे आपके पासपोर्ट या एक यात्रा दस्तावेज पर चिपकाया जाता है. यह स्टिकर बताता है कि आपके पास शेंगेन राज्यों में घूमने की परमिशन है.

शेंगेन वीजा के नए नियम से क्या फायदा होगा

नए नियम के आने के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना ज्यादा आसान हो जाएगा क्योंकि यात्री अपने घरों में बैठकर वीजा के लिए आवेदन कर पाएंगे और दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के आसपास होने वाली भीड़ से बच पाएंगे. बता दें, शेंगेन के देशों में घूमने के लिए उस देश के वाणिज्य दूतावास में आवेदन करना पड़ता है. नकली या चोरी हुए वीजा स्टिकर के रिस्क को कम करने के लिए शेंगेन वीजा के ऑनलाइन वर्जन में क्रिप्टोग्राफिक के तौर पर साइन 2डी बारकोड होगा जोकि यात्रियों को immigration की सुविधा प्रदान करेगा.

शेंगेन वीजा के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए

वीजा एप्लीकेशन फॉर्म, कंसेंट फॉर्म, ऑथराइजेशन फॉर्म, ट्रैवल हिस्ट्री फॉर्म, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पासपोर्ट, फ्लाइट टिकट (राउंडट्रिप), कवर लेटर (ट्रैवलिंग शेड्यूल और वजह), यात्रा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (30,000 यूरो की कवरेज), होटल रिजर्वेशन, ट्रिप के लिए अकाउंट में फंड, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न और सैलरी स्लिप. ये  वीजा बनवाना मुश्किल काम नहीं है. यात्रा से करीब 3 महीने पहले ही आपको इस वीजा के लिए अप्‍लाई कर देना चाहिए.

 

Read more!

RECOMMENDED