सिलिकॉन वैली के बड़े-बड़े सीईओ ले रहे हैं इंटरव्यू, पूछ रहे हैं सिर घुमा देने वाले सवाल.... जानिए कैसे हो रही है ट्रम्प प्रशासन में भर्तियां

आमतौर पर जब लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो अपने वर्क एक्सपीरिएंस, कैपेबिलिटी और एकेडमिक हिस्ट्री से जुड़े सवाल पूछे जाने की उम्मीद करते हैं लेकिन जब डोनाल्ड ट्रम्प के एडमिनिस्ट्रेशन में नौकरी की चाहत रखने वालों की बात आती है, तो मामला थोड़ा अलग हो जाता है.

Donald Trump and Elon Musk
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • इन लोगों को नहीं ऑफर की गई जॉब
  • मस्क के अरबपति सीईओ दोस्त भी ले रहे इंटरव्यूज

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विवेक रामस्वामी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को संयुक्त रूप से नई स्थापित 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' का नेतृत्व सौंपा गया है. इसके लिए इंटरव्यूज भी लिए जा रहे हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन में काम और भर्ती की प्रक्रिया जरा अलग है.

ट्रम्प के एडमिनिस्ट्रेशन में नौकरी चाहिए तो देने पड़ेंगे ऐसे जवाब
आमतौर पर जब लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो अपने वर्क एक्सपीरिएंस, कैपेबिलिटी और एकेडमिक हिस्ट्री से जुड़े सवाल पूछे जाने की उम्मीद करते हैं लेकिन जब डोनाल्ड ट्रम्प के एडमिनिस्ट्रेशन में नौकरी की चाहत रखने वालों की बात आती है, तो मामला थोड़ा अलग हो जाता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पेंटागन और खुफिया एजेंसियों के अंदर हाई रैंकिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले लोगों से जब बात की गई तो उनके अनुभव अलग रहे. इंटरव्यू देने वाले कैंडिडेट्स ने बताया, उनसे पॉलिटिकल लॉयलिटी से जुड़े सवाल पूछे गए. 

इन लोगों को नहीं ऑफर की गई जॉब
इंटरव्यूवर्स ने कैडिडेट्स से पूछा कि उन्होंने तीन सबसे हालिया चुनावों में किस उम्मीदवार का समर्थन किया था, वे 6 जनवरी, 2021 की घटनाओं के बारे में क्या सोचते हैं और क्या उनका मानना ​​​​है कि 2020 का चुनाव सही नहीं था. इन सभी सवालों के जवाब डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े हुए थे. जिन लोगों ने या तो 6 जनवरी की हिंसा की निंदा की या 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की वास्तविकता को स्वीकार किया उन्हें जॉब ऑफर नहीं की गई. 

मस्क के अरबपति सीईओ दोस्त भी ले रहे इंटरव्यूज
सिलिकॉन वैली के कई अरबपति सीईओ ट्रंप प्रशासन की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के एक दोस्त ने विदेश विभाग में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया है, जबकि उनके पास विदेशी मामलों का कोई अनुभव नहीं है. मस्क के ही एक दूसरे दोस्त ने भी ऐसे कई पर्सनल इंटरव्यूज लिए हैं. मस्क की मां ने हाल ही में एक ऑन-एयर इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मुझे अपने बेटे के सरकारी नैतिकता विभाग (डीओजीई) से संबंधित बैठकों में जाना पसंद है"

जो लोग पहले से ही इस बात को लेकर परेशान हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति किस तरह की टीम इकट्ठा कर रहे हैं, उनके लिए ये खबर और ज्यादा परेशान कर देने वाली हो सकती है.

Read more!

RECOMMENDED