डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए परफ्यूम के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल की बाइडन की पत्नी की तस्वीर, 199 डॉलर में मार्केट में उपलब्ध

ट्रंप का दावा है कि इस परफ्यूम की खुशबू इतनी शानदार है कि आपके दुश्मन भी विरोध नहीं कर सकते. आप इस परफ्यूम को 199 डॉलर में खरीद सकते हैं.

Donald Trump Jill Biden perfume fight
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • 199 डॉलर में खरीद सकते हैं परफ्यूम
  • डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया परफ्यूम लॉन्च किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया परफ्यूम लॉन्च किया है. ट्रंप का दावा है कि इस परफ्यूम की खुशबू इतनी शानदार है कि आपके दुश्मन भी विरोध नहीं कर सकते. आप इस परफ्यूम को 199 डॉलर में खरीद सकते हैं. फ्रेगरेंस साइट ने सीआईसी वेंचर्स एलएलसी से इस परफ्यूम के लिए ट्रंप नाम का लाइसेंस लिया है. इस कंपनी के ओनर ट्रंप हैं. ट्रंप ने इसे परिवार के लिए बेहतरीन क्रिसमस गिफ्ट बताया है. 

ऐसी खुशबू जिसका विरोध दुश्मन भी न कर सके
इस नए परफ्यूम की खास बात ये है कि इसके प्रमोशन के लिए ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन संग अपनी तस्वीर इस्तेमाल की है. तस्वीर पर लिखा है- ऐसी खुशबू जिसका विरोध दुश्मन भी न कर सके. उन्होंने लिखा- ये मेरे परफ्यूम कोलोन हैं...मैं इन्हें फाइट-फाइट-फाइट कहता हूं क्योंकि ये हमारी जीत को दर्शाते हैं.

'फाइट' शब्द बन गया है ट्रेंड
पेंसिल्वेनिया के बटलर में हत्या की कोशिश से बचने के बाद ट्रंप ने सबसे पहले 'फाइट' शब्द कहा था. तब से ट्रंप के हर प्रोडक्ट जैसे टी-शर्ट, मग, परफ्यूम और सोने के सिक्कों पर यह शब्द दिखाई देता है.

कब की है तस्वीर?
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के पास बैठी जिल बाइडन की तस्वीर 7 दिसंबर को पेरिस में नोट्रे डेम कैथेड्रल के दोबारा खुलने के दौरान ली गई थी. इस कार्यक्रम में कई राष्ट्राध्यक्षों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. फोटो में जिल और ट्रंप मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ट्रम्प ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि शनिवार को नोट्रे डेम को फिर से खोलने के दौरान, उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ बातचीत की. ट्रंप ने कहा, ''यह राजनीति है. आपको इसकी आदत डालनी होगी. वह बहुत अच्छी थी और हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई."

बता दें, राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने जो बाइडन पर कई कठोर टिप्पड़ियां भी की थी, हालांकि ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद बाइडन अपनी पत्नी के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे थे.

Read more!

RECOMMENDED