Dubai Air Taxi: अब ट्रैफिक के ऊपर से उड़ते हुए निकलेंगे यात्री, दुबई में शुरू होने जा रही एयर टैक्सी... जानें कब से होगी शुरुआत और कैसे कर सकेंगे अपनी सीट बुक

Dubai Air Taxi: दुबई में अनोखी एयर टैक्सी की पहल शुरू हो रही है. उम्मीद की जा रही है 2026 तक यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. शुरुआती चरण में इसको टूरिस्ट स्पॉट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसमें चार पैसेंजर के साथ एक पायलट बैठ सकेगा.

Air Taxi to Start in Dubai by 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

दुबई 2026 तक एयर टैक्सी शुरू करके सार्वजनिक परिवहन में क्रांति लाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इस पहल का नेतृत्व दुबई रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जॉबी एविएशन एंड स्काईपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साझेदारी में किया जा रहा है. इन एयर टैक्सी को मजबूत ड्रोन या eVTOL (इलेक्ट्रॉनिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) मॉडल के रूप में डिज़ाइन किया गया है. साथ ही ये चार यात्रियों और एक पायलट को ले जाने में सक्षम हैं. 

 

इन्हें अमीरात के प्रमुख डेस्टीनेशन के बीच सुरक्षित और तेज़ ट्रांस्पोर्ट प्रदान करने के लिए विकसित किया जा रहा है. जिससे दुबई को कर्मशियल उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा स्थापित करने वाला दुनिया का पहला शहर बनाया जा सके. 

एयर टैक्सियों के लिए परीक्षण पहले से ही चल रहे हैं, और उन्हें दुबई की ट्रैफिक की समस्या के लिए एक प्रैक्टिकल रूप में देखा जा रहा है. इन एयर टैक्सी की मदद से यात्रियों को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही वह करीब आधे समय में अपने डेस्टिनेशन पर होंगे.

कब होगी एयर टैक्सी लॉन्च
यूएई अपने एडवांस्ड एयर मोबिलिटी पहल के तहत 2026 की शुरुआत में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियों को पेश करके, शहर के ट्रांस्पोर्ट में क्रांति लाने के लिए तैयार है. इस अत्याधुनिक एयर टैक्सियों के लिए सर्टिफिकेट की प्रक्रिया इस साल यानी 2024 में शुरू होंगी. 

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अहमद बहरोज़यान के अनुसार, ज्यादा पॉपुलेशन और टूरिस्ट स्पॉट के आधार पर शुरुआती चरण में, दुबई में एयर टैक्सी चार वर्टिपोर्ट्स से शुरू होगी. इसमें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पाम जुमेराह, डाउनटाउन दुबई और दुबई मरीना शामिल हैं. यह चारों वर्टिपोर्ट्स लोकल रेसिडेंट और टूरिस्ट दोनों को सर्विस प्रदान करेंगे.

कैसे कर सकेंगे बुकिंग
जॉबी एविएशन के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए यात्री आसानी से एयर टैक्सी की बुकिंग कर सकेंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयर टैक्सी का इस्तेमाल कर लोग अमीरात में ट्रैवल कर, करीब 40 फीसद तक समय बचा सकेंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED