इन यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए देनी होगी फीस, एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

ट्विटर को लेकर लगातार बातें चल रही हैं. सबका कहना है कि एलन मस्क ट्विटर का बागडोर अपने हाथ में आते ही बहुत कुछ बदल देंगे और उनके हाल ही में किए एक ट्वीट से यह पता भी चल रहा है.

Elon Musk (Photo: Wikipedia)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • ट्विटर के सरकारी और कमर्शियल यूजर्स पर लगेगी फीस
  • 43 बिलियन डॉलर में मस्क ने खरीदा ट्विटर

जब से एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा है तब से ही ट्विटर में होने वाले बदलावों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है. इस बीच एलन मस्क के एक ट्वीट ने लोगों को और चौंका दिया है. ट्वीट करते हुए एलन ने लिखा कि ट्विटर सरकार और कमर्शियल इस्तेमाल के लिए महंगा हो सकता है. 

इस बात की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं कि मस्क शायद ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए फीस लगा सकते हैं. हालांकि, एलन ने ट्वीट में यह स्पष्ट कर दिया है कि सामान्य यूजर्स के लिए ट्विटर पर कोई फीस नहीं लगाई जाएगी. पर सरकारी और कमर्शियल यूजर्स के लिए फीस रह सकती है. 

43 बिलियन डॉलर में हुई डील 

आपको बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को 43 बिलियन डॉलर में खरीदा है. बताया जा रहा है कि इस डील की पूरी प्रक्रिया जून के अंत तक हो जाएगी और इसके बाद ट्विटर का आज और कल, दोनों ही एलन मस्क तय करते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED