भारत से संयुक्त अरब अमीरात जाने वालों के लिए एयरलाइंस ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस

अमीरात एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और सूडान से आने वाले यूएई निवास वीजा धारकों के पास रेजीडेंसी और विदेश मामलों के सामान्य निदेशालय (जीडीआरएफए) या पहचान नागरिकता के लिए संघीय प्राधिकरण, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा (आईसीए) से अनुमोदन होना चाहिए.

Corona guidelines for travel to UAE
gnttv.com
  • दुबई,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • गोल्डन वीजा वालों को छूट
  • एयलाइंस ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस

क्या आप भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या फिर श्रीलंका से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले हैं? अगर आप संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं और यात्रा दिशानिर्देशों के बारे में भ्रमित हैं, तो आपके लिए अपडेट है. 
 
अमीरात एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और सूडान से आने वाले यूएई निवास वीजा धारकों के पास रेजीडेंसी और विदेश मामलों के सामान्य निदेशालय (जीडीआरएफए) या पहचान नागरिकता के लिए संघीय प्राधिकरण, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा (आईसीए) से अनुमोदन होना चाहिए. 

वेबसाइट में कहा गया कि यह उन यात्रियों पर लागू नहीं होता है जिनके पास अन्य वीजा हैं. जिसमें नए जारी किए गए निवास या रोजगार वीजा, अल्प प्रवास या लंबे समय तक रहने वाले वीजा, 10 साल के यूएई गोल्डन वीजा, निवेशक या पार्टनर वीजा के धारक, विजिट वीजा या वीजा ऑन अराइवल शामिल हैं."

क्या-क्या चाहिए होगा?
1. आईसीए या जीडीआरएफएफए अनुमोदन.
2. 48 घंटों के भीतर किए गए परीक्षण के लिए एक क्यूआर कोड के साथ एक नेगेटिव COVID-19 पीसीआर परीक्षण प्रमाण पत्र, वैधता की गणना उस समय से की जानी चाहिए जब नमूना एकत्र किया गया था, प्रस्थान से पहले, एक अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा से.
3. प्रस्थान के छह घंटे के भीतर प्रस्थान हवाई अड्डे पर किए गए परीक्षण के लिए एक क्यूआर कोड के साथ एक नेगेटिव COVID‑19 रैपिड पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट.

आईसीए से कैसे लें अप्रूवल ?
Step1: आईसीए की वेबसाइट पर जाएं. यह रहा लिंक

https://beta.smartservices.icp.gov.ae/echannels/web/client/guest/index.html#/issueResidentEntryPermission/request/708/step1?administrativeRegionId=1&withException=false

Step 2: आवेदन पत्र भरें
आवेदन पत्र में भरी जाने वाली डिटेल

1. संयुक्त अरब अमीरात पहचान संख्या
2. पासपोर्ट नंबर
3. पासपोर्ट का प्रकार - ड्रॉप-डाउन मेनू पासपोर्ट का प्रकार चुनें - साधारण पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, आदि
4. वर्तमान राष्ट्रीयता - ड्रॉप-डाउन मेनू से चयन करें
 

Step3: Capcha बॉक्स को चेक करें.

आप जैसे ही अनुमोदन के लिए आवेदन देंगे आपको वेबसाइट पर और साथ ही आपके पंजीकृत ईमेल पते पर एक ईमेल से सूचना प्राप्त होगी.

GDRFA से अनुमोदन कैसे प्राप्त करें?
दुबई वीजा धारकों के लिए आपको रेजीडेंसी और विदेश मामलों के सामान्य निदेशालय (जीडीआरएफए) दुबई के साथ अनुमोदन के लिए आवेदन करना होगा. ऐसा करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

Step1: जीडीआरएफए वेबसाइट पर जाएं.वहां आपको ये लिंक मिलेगा https://smart.gdrfad.gov.ae/Smart_OTCServicesPortal/ReturnPermitService.aspx

Step2: अपना निवास नंबर दर्ज करें

फिर आपको निवास संख्या के माध्यम से सिस्टम में अपना आवेदन खोजना होगा. निवास संख्या आपके पासपोर्ट में मुहर लगी निवास वीज़ा पर 'फ़ाइल नंबर' है. दुबई वीजा धारकों के लिए, संख्या 201 से शुरू होगी. आपको अपनी राष्ट्रीयता और जन्म का वर्ष भी देना होगा.
 

Step3: यात्रा विवरण प्रदान करें

इसके बाद सिस्टम मूल विवरण जैसे आपका नाम अंग्रेजी और अरबी में और साथ ही आपका पासपोर्ट नंबर जेनरेट करेगा.

इस 'आवेदक की जानकारी' के नीचे यात्रा की जानकारी के लिए एक सेक्सन होगा. उस देश का नाम डालें जहां से आप पहुंचेंगे और जिस हवाई अड्डे पर आप उतरेंगे. इसके बाद उस बॉक्स को टिक करें कि अगर आप कोरोना से संक्रमित होते हैं तो क्वारंटीन का खर्चा खुद उठाएंगे. 

Step4: दस्तावेज़ अपलोड करें
अपनी पासपोर्ट कॉपी, फोटोग्राफ, पीसीआर परीक्षा परिणाम और COVID-19 वैक्सीन प्रमाण पत्र सहित दस्तावेज अपलोड करें. अपने आवेदन के विवरण की पुष्टि करें और भेजें पर क्लिक करें. स्वीकृत होने पर, आपको ईमेल के माध्यम से GDRFA की ओर से एक आधिकारिक सूचना प्राप्त होगी.


 

Read more!

RECOMMENDED