Ukraine-Russia War: फेसबुक-ट्विटर का बड़ा कदम, युद्ध के बीच यूजर्स को बताया 'अकाउंट लॉक' करने का तरीका

ट्विटर (Twitter)ने सुझाव दिया कि कैसे यूजर्स अपने अकाउंट को हैकिंग के खिलाफ सुरक्षित कर सकते हैं. साथ ही एक फीचर लॉन्च किया ताकि देश में यूजर्स सुरक्षा के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को लॉक कर सकें.

फेसबुक-ट्विटर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • बिगड़ते हालातों की निगरानी करेगा स्पेशल ऑपरेशन सेंटर
  • सोशल मीडिया प्रोफाइल को लॉक कर सकेंगे यूजर्स

Ukraine-Russia War: रूस-यूक्रेन विवाद जंग में तब्दील हो गया है. रूसी फौज ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई जगहों पर मिसाइल हमले किए. इसी बीच फेसबुक ने यूक्रेन में बिगड़ते हालातों की निगरानी के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन सेंटर स्थापित किया है. इसके साथ ही एक फीचर लॉन्च किया ताकि देश में यूजर्स सुरक्षा के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को लॉक कर सकें. कंपनी के अधिकारी ने ट्विटर पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. 

ट्विटर ने सुझाव दिया कि कैसे यूजर्स अपने अकाउंट को हैकिंग के खिलाफ सुरक्षित कर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि उनके ट्वीट निजी हैं और उनके अकाउंट को इनएक्टिव कर दिया गया है. दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग अक्सर राजनीतिक कार्यकर्ताओं और शोधकर्ताओं द्वारा संकट के समय में सूचना प्रसारित करने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के प्रसार को लेकर चिंता जताई.

एक क्लिक में लॉक कर सकते हैं अपना अकाउंट

फेसबुक के सिक्योरिटी पॉलिसी के प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने ट्वीट कर कहा कि एक क्लिक के साथ, यूक्रेन में यूजर्स उन अपनी प्रोफाइल उन लोगों के खिलाफ लॉक कर सकते हैं जोकि, उनकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं और उनकी फोटो डाउनलोड, शेयर करने और उनकी टाइमलाइन पर पोस्ट देख रहे हैं.  ट्विटर ने इस बात की जानकारी भी शेयर की कि यूजर्स अपने अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं. 

जैसे ही यूक्रेन में संघर्ष गुरुवार को बढ़ा सोशल मीडिया यूजर्स ने टिकटॉक, स्नैपचैट और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर निकासी लाइनों, आसमान में हेलीकॉप्टर और रूस में युद्ध के वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए. इसके साथ ही वीडियो ऐप टिक्कॉक पर, हैशटैग "रूस" और "यूक्रेन" को लगभग 37.2 बिलियन और 8.5 बिलियन व्यूज मिले. ऐसे में ट्वीटर की तरफ से कुछ ट्विवटर अकाउंट को ब्लॉक भी कर दिया गया था. 

ट्विटर में अचानक ब्लाक हुए थे कई अकाउंट 

ट्विटर ने रूस और यूक्रेन से जुड़ी फुटेज और सूचनाएं शेयर करने वाले कई शोधकर्ताओं के अकाउंट अचानक ब्लाक कर दिए थे. हालांकि, उसने बाद में कहा कि ऐसा गलती से हुआ है और फिर इन ट्विटर अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED