Free Taxi Service: नशे में गाड़ी चलाने को रोकने के लिए इटली सरकार की पहल, ऐसे लोगों को फ्री मिलेगी टैक्सी सर्विस 

इस पहल को जनता से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कई लोग इसे नशे में गाड़ी चलाने और दुर्घटनाओं की समस्या के समाधान के लिए एक पॉजिटिव कदम मान रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का तर्क है कि ये एक तरह से ज्यादा शराब पीने वालों को और बढ़ावा देना है.

Free Taxi Service
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • मटेओ साल्विनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर की घोषणा 
  • पहल पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई हैं  

नशे में गाड़ी चलाने की समस्या से निपटने के लिए और उससे होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इटली एक अनोखा तरीका अपना रहा है. इसके लिए एक प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसके तहत इटली में अगर किसी ने बाहर ज्यादा शराब पी तो सरकार उसे घर तक पहुंचाने के लिए मुफ्त टैक्सी सुविधा देगी. इटली इस पायलट प्रोजेक्ट को सितंबर में शुरू करने वाली है.  इसका लक्ष्य नशे में गाड़ी चलाने की घटनाओं को खत्म करना है. इस पहल का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री मटेओ साल्विनी (Matteo Salvini) करने वाले हैं. 

कैसे करेगा ये प्रोग्राम काम? 

पायलट प्रोग्राम देश भर के छह नाइट क्लबों में शुरू किया गया है. पुगलिया के दक्षिणी क्षेत्र से लेकर टस्कनी और वेनेटो के उत्तरी क्षेत्रों तक इसे चलाया जा रहा है. इस योजना के हिस्से के रूप में, जो व्यक्ति नाइट क्लब छोड़ते समय नशे में दिखाई देंगे, उनका अल्कोहल टेस्ट किया जाएगा. अगर अल्कोहल टेस्ट में सामने आता है कि व्यक्ति के खून में अल्कोहल का लेवल कानूनी सीमा से ऊपर है, तो सरकार उन्हें घर ले जाने के लिए टैक्सी की सवारी की व्यवस्था करेगी और उसका खर्च वहन करेगी. इस पहल के लिए परिवहन मंत्रालय खर्च करने वाला है. 

मटेओ साल्विनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर की घोषणा 

मटेओ साल्विनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पहल की घोषणा की है. घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इस व्यावहारिक पहल का उद्देश्य सड़कों पर खतरे और दुर्घटनाओं को रोकना है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जुर्माना और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मौजूदा कानून इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने आगे बताया कि यह विचार सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों से सलाह करके लिया गया है. 

मिली-जुली प्रतिक्रिया आई हैं  

इस पहल को जनता से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कई लोग इसे नशे में गाड़ी चलाने और दुर्घटनाओं की समस्या के समाधान के लिए एक पॉजिटिव कदम मान रहे हैं. लोगों का मानना है कि इससे समस्या नशे में होने वाले एक्सीडेंट को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. हालांकि, कुछ लोगों का तर्क है कि ये एक तरह से ज्यादा शराब पीने वालों को और बढ़ावा देना और पुरस्कृत करना हो सकता है. 


 

Read more!

RECOMMENDED