फ्रांस में एक दिन में सामने आए 1 लाख COVID-19 केस, महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार सबसे ज्यादा दैनिक मामले

फ्रांस में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 संक्रमण से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,22,000 से ज्यादा हो गई है.

फ्रांस में कोरोना
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • फ्रांस में एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत.
  • पेरिस में हर 100 में से एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच फ्रांस में महामारी की शुरूआत के बाद पहली बार एक दिन में संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पिछले एक महीने में कोविड-19 संक्रमण के चलते अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संख्या दोगुनी हो गई है. 

फ्रांस में महामारी की शुरूआत के बाद पहली बार एक दिन में संक्रमण के 1लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा के अनुसार पिछले हफ्ते पेरिस में हर 100 में से एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमण के अधिकांश नए मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े हैं, जिसे लेकर सरकारी विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी दिनों में फ्रांस में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के मामले बढ़ेंगे. ओमिक्रॉन वेरिएंट ने लॉकडाउन टालने के सरकार के प्रयासों को झटका दिया है. 

एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

इस बीच, फ्रांस में हाल के दिनों में डेल्टा वेरिएंट से जुड़े संक्रमण के मामले भी बढ़े हैं, जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ी है. फ्रांस में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 संक्रमण से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,22,000 से ज्यादा हो गई है. सरकार अगले कदमों पर चर्चा के लिए सोमवार को आपात बैठक करेगी. 

कुछ वैज्ञानिकों और शिक्षकों ने छुट्टी के बाद स्कूलों को देरी से खोलने या फिर से कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है. हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूलों को हमेशा की तरह तीन जनवरी को खोला जाएगा. इसके बजाय सरकार उम्मीद कर रही है कि चरणबद्ध टीकाकरण पर्याप्त होगा. सरकार एक ड्राफ्ट लॉ बनाने पर जोर दे रही है जिसमें मौजूदा हेल्थ पास के बजाय सभी रेस्तरां और कई सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने के लिए वैक्सीनेशन की जरूरत होगी. जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट या रिकवरी का प्रमाण देना होगा. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED