H-1B वीजा के लिए एक मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिये इसकी पूरी प्रक्रिया

1 मार्च से लेकर 18 मार्च तक ऑनलाइन अमेरिकी H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वित्तीय वर्ष(financial year) 2023 के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैं. myUSCIS ऑनलाइन अकाउंट के जरिए इसे अप्लाई किया जा सकता है और रजिस्ट्रेशन के लिए 10 डॉलर का भुगतान करना होगा.

अमेरिकी H-1B वीजा की मांग बहुत रहती है.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • H-1B वीजा के लिए 18 मार्च तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
  • myUSCIS ऑनलाइन अकाउंट के जरिए कर सकते हैं अप्लाई
  • रजिस्ट्रेशन के लिए करना होगा 10 डॉलर का भुगतान

H-1B अमेरिकी वीजा के लिए एक मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 18 मार्च तक H-1B वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा प्रणाली (USCIS) ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है. प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि 1 से लेकर 18 मार्च तक ऑनलाइन H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वित्तीय वर्ष(financial year) 2023 के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है H-1B वीजा?
H-1B वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है. ये वीजा अमेरिकी कंपनियों में काम करने वाले ऐसे कुशल कर्मचारियों को रखने के लिए दिया जाता है जिनकी अमेरिका में कमी हो. इसकी वैलिडिटी 6 साल की होती है. अमेरिका में भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी ज्यादा है और वहां की कंपनियों की डिमांड की वजह से भारतीय इस वीजा को हासिल करते हैं. अमेरिका में अक्टूबर में शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में 65 हजार एच-1बी वीजा जारी किए जाते हैं जबकि 20 हजार वीजा यूएस मास्टर्स डिग्री धारकों के लिए रिजर्व रखे जाते हैं. वित्तीय वर्ष 2021 में अमेजन, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कॉग्निजेंट एच-1बी वीजा प्राप्त करने वाली टॉप कंपनियां थी.

कैसे करें H-1B वीजा के लिए अप्लाई?

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद इमिग्रेशन डिपार्टमेंट इसे ट्रैक करने के लिए एक कंफर्मेशन नंबर देगा. यह नंबर आवेदन करने वालों के लिए नहीं होता है लेकिन आपको रजिस्ट्रेशन नंबर संभाल कर रखना है. इसी के जरिए आपको कंफर्मेशन की जानकारी मिलेगी.
  • H-1B के लिए अप्लाई करने वाले या जो प्रतिनिधि इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं वे चयन प्रक्रिया  myUSCIS ऑनलाइन अकाउंट का उपयोग करें. अप्लाई करने वाले आवेदकों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 10 डॉलर का भुगतान करना होगा.
  • यूएस एम्प्लॉयर्स और यूएस एजेंट को H-1B वीजा के लिए खुद ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए 21 फरवरी से अकाउंट बना सकते हैं.
  • अमेरिका की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अगर ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं तो इसे रैंडम तरीके से सलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद myUSCIS ऑनलाइन अकाउंट से यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा.

Read more!

RECOMMENDED