H-1B अमेरिकी वीजा के लिए एक मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 18 मार्च तक H-1B वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा प्रणाली (USCIS) ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है. प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि 1 से लेकर 18 मार्च तक ऑनलाइन H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वित्तीय वर्ष(financial year) 2023 के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है H-1B वीजा?
H-1B वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है. ये वीजा अमेरिकी कंपनियों में काम करने वाले ऐसे कुशल कर्मचारियों को रखने के लिए दिया जाता है जिनकी अमेरिका में कमी हो. इसकी वैलिडिटी 6 साल की होती है. अमेरिका में भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी ज्यादा है और वहां की कंपनियों की डिमांड की वजह से भारतीय इस वीजा को हासिल करते हैं. अमेरिका में अक्टूबर में शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में 65 हजार एच-1बी वीजा जारी किए जाते हैं जबकि 20 हजार वीजा यूएस मास्टर्स डिग्री धारकों के लिए रिजर्व रखे जाते हैं. वित्तीय वर्ष 2021 में अमेजन, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कॉग्निजेंट एच-1बी वीजा प्राप्त करने वाली टॉप कंपनियां थी.
कैसे करें H-1B वीजा के लिए अप्लाई?