Saudi Arabia Visa Ban: हज यात्रा शुरू होने से पहले सऊदी अरब ने भारत सहित इन 14 देशों के वीजा पर लगाया बैन, लेकिन क्यों, यहां जानिए

Visa Ban: सऊदी अरब ने हज यात्रा से पहले उमराह, बिजनेस और फैमिली विजिट वीजा पर बैन लगा दिया है. सऊदी अरब के इस निर्णय से भारत सहित उन 14 देशों के लोगों को निराशा हुई है, जो इन वीजा पर हज के समय मक्का और मदीना जाना चाहते थे.

Haj Yatra (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • 13 अप्रैल से मध्य जून तक लागू रहेगा कुछ खास वीजा पर बैन 
  • सऊदी अरब ने हज यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसलिए उठाए ये कदम 

Haj Yatra 2025: हज यात्रा शुरू होने वाली है. उससे पहले सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान सहित 14 देशों के कुछ खास तरह के वीजा को निलंबित करते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध 13 अप्रैल से मध्य जून तक लागू रहेगा. यह वीजा बैन हज यात्रा समाप्त होते ही हटा लिया जाएगा.

इन देशों के वीजा पर लगाया बैन 
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यमन, इराक, मिस्र, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, अल्जीरिया, जॉर्डन, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और मोरक्को के वीजा पर बैन लगाया है. उमराह, बिजनेस और पारिवारिक यात्रा वीजा पर बैन लगाया गया है. राजनयिक वीजा, निवास परमिट और हज के लिए विशेष वीजा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

मक्का और मदीना जाने वाले काफी निराश
आपको मालूम हो कि इस साल हज यात्रा के लिए भारत से पहली उड़ान जहाज 29 अप्रैल 2025 को दिल्ली से भरने वाली है. पहले चरण के तहत 15 मई 2025 तक हज यात्री भारत से जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण के तहत 16 मई से 30 मई 2025 तक हज यात्रा शुरू होने की उम्मीद है. हज के मुख्य अनुष्ठान 3 जून से 8 जून 2025 तक किए जाएंगे. हज यात्रा शुरू होने से पहले सऊदी अरब ने कुछ यात्रा प्रतिबंध लगा दिए है. उमराह वीजा, बिजनेस विजिट वीजा और फैमिली विजिट वीजा को निलंबित कर दिया है. सऊदी अरब के इस निर्णय लेने से उन लोगों को काफी निराशा हुई है, जो इन वीजा पर हज के समय मक्का और मदीना जाना चाहते थे. 

क्यों लिया बैन लगाने का फैसला 
सऊदी अरब का कहना है कि कुछ खास वीजा को निलंबित करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि बिना रजिस्ट्रेशन दूसरे देशों से हज में शामिल होने वाले लोगों को रोका जा सके. आपको मालूम हो कि हर साल हज यात्रा के दौरान मक्का-मदीना आने वाले वैसे लोगों की भी संख्या बढ़ जाती है जिनके पास हज वीजा नहीं है. इसके कारण हज मंत्रालय को विधि व्यवस्था बनाए रखने में काफी परेशानी होती है.  

सऊदी अरब सरकार का कहना है कि वीजा प्रतिबंध की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि कई विदेशी नागरिक उमराह या यात्रा वीजा पर सऊदी अरब आते हैं और फिर हज में भाग लेने के लिए अवैध रूप से अधिक समय तक रुके हैं. साल 2024 हज में संख्या बढ़ने और अधिक गर्मी की वजह से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. नए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. सऊदी अरब का कहना है कि कुछ खास वीजा को निलंबित करने के कदम के पीछे एक और कारण अवैध रोजगार है. कई विदेशी लोग व्यवसाय या पारिवारिक वीजा का इस्तेमाल करके सऊदी अरब में अनधिकृत काम में लगे हुए हैं. इस तरह से वे वीजा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. सऊदी हज और उमराह मंत्रालय का कहना है कि कुछ देशों के खास वीजा पर बैन सिर्फ सुरक्षित हज यात्रा के लिए है. 

हज 2025 के लिए नियम 
हज यात्रियों के साथ बच्चे यात्रा नहीं कर सकेंगे. पहली बार हज यात्रा करने वाले लोगों को उन लोगों पर प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने पहले हज यात्रा कर लिया है. हज यात्रा में पहले 70 साल से ज्यादा उम्र के हज यात्री को एक साथी लाने की अनुमति थी लेकिन इस साल से नए नियमों के तहत आयु सीमा 65 वर्ष कर दी गई है. इस साल हज यात्रा पर जाने वाले विवाहित जोड़े को एक ही कमरे में रहने की अनुमति नहीं है. पुरुष और महिला हज यात्रियों को अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा. पुरुषों को महिला यात्रियों के कमरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि पति और पत्नी कमरा शेयर नहीं करेंगे लेकिन उनके कमरे पास-पास होंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED