ब्रिटेन में हिंदुओं को मिलेगा अपना पहला पारंपरिक श्मशान

16 दिसंबर को अनुमति मिलने वाली इस परियोजना के तहत 16 एकड़ जमीन पर शमशान बनाया जाएगा. योजना निरीक्षणालय ने अनूपम मिशन यूके को डेनहम के पास श्मशान बनाने को कहा है. आपको बता दें कि 4 सितंबर, 2020 को बकिंघम परिषद ने श्मशान बनाने की अपील को खारिज कर दिया था. प्रस्तावित श्मशान श्री स्वामीनारायण आध्यात्मिक सांस्कृतिक और सामुदायिक केंद्र में हिंदू मंदिर के मैदान में बनने जा रहा है .

15 एकड़ में फैले अनूपम मिशन यूके के मैदान में प्रस्तावित हिंदू श्मशान की एक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • ब्रिटेन में  हिंदू श्मशान  घाट बनाने की अनुमति दे दी गई है.
  • 16 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा शमशान

ब्रिटेन में  हिंदू श्मशान  घाट बनाने की अनुमति दे दी गई है. इस योजना की अनुमति को एक ऐतिहासिक निर्णय बताया जा रहा है. श्मशान हॉल के अलावा हिंदुओं के बड़े समारोह हॉल, दो निजी अनुष्ठान कक्ष, शॉवर सुविधाएं, के साथ भवन में अलग कैंटीन  बनाया जाएगा. 

हिंदु मंदिर के पास बनाया जाएगा श्मशान

16 दिसंबर को अनुमति मिलने वाली इस परियोजना के तहत 16 एकड़ जमीन पर शमशान बनाया जाएगा. योजना निरीक्षणालय ने अनूपम मिशन यूके को डेनहम के पास श्मशान बनाने को कहा है. आपको बता दें कि 4 सितंबर, 2020 को बकिंघम  परिषद  ने श्मशान बनाने की अपील को खारिज कर दिया था. प्रस्तावित श्मशान श्री स्वामीनारायण आध्यात्मिक सांस्कृतिक और सामुदायिक केंद्र में हिंदू मंदिर के मैदान में बनने जा रहा है . 

श्मशान का ना होना हिंदुओं के साथ धोखा

बकिंघमशायर काउंसिल को लिखे अपने पत्र में, अनूपम मिशन यूके के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चटवानी ने मूल आवेदन करते समय लिखा था कि भले ही बिजली के श्मशान पुरानी परंपरा को बदल सकते हैं, लेकिन दाह संस्कार के चारों ओर होने वाला समारोह और अनुष्ठान पुरानी परंपरा की तर्ज पर होनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि "मुस्लिम और यहूदी समुदायों को अपने मृतकों को दफनाने और सम्मान देने के लिए लिए देश भर में कब्रिस्तान दिए जा रहे हैं,लेकिन हिंदुओं के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, और ऐसा करना उनके विश्वास और अधिकारों के साथ धोखा देने जैसा है.


 

Read more!

RECOMMENDED