शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में विकासशील देशों की मदद करता है World Bank, जानिए कैसे हुई शुरुआत और यहां कैसे होता है काम

World Bank: वर्ल्ड बैंक एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो विकासशील देशों को उनकी आर्थिक उन्नति में सहायता के लिए वित्त पोषण, सलाह और अनुसंधान प्रदान करने के लिए समर्पित है.

World Bank
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • 1944 में विश्व बैंक की स्थापना की गई थी
  • शुरुआत में वर्ल्ड बैंक के 38 सदस्य थे

एक बार फिर एक भारतीय ने देश का परचम दुनिया में लहराया है. आपको बता दें कि IIM अहमदाबाद से पढ़े अजय बंगा बहुत जल्द वर्ल्ड बैंक के चीफ नियुक्त होने जा रहे हैं. World Bank यानी कि विश्व बैंक एक ग्लोबल संगठन है जिसकी दुनियाभर में मान्यता है. वर्ल्ड बैंक में 189 देश सदस्य हैं और यह एक अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन है.

वर्ल्ड बैंक का महत्व 
वर्ल्ड बैंक अपने सदस्य देशों की सरकारों को लोन देता है ताकि वे अपनी अर्थव्यवस्था, अपने लोगों के जीवन स्तर में सुधार करें और गरीबी को कम करें. वर्ल्ड बैंक दुनिया के सबसे बड़े अनुसंधान और विकास केंद्रों में से भी एक है. इसके विशेष विभाग हैं जो इस ज्ञान का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, वित्त, न्याय, कानून और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में देशों को सलाह देने के लिए करते हैं. 

बैंक का एक अन्य भाग, विश्व बैंक संस्थान, स्थानीय अनुसंधान और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सरकार और दुनिया के अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देता है.

कैसे हुई विश्व बैंक की स्थापना 
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप और जापान के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 1944 में विश्व बैंक की स्थापना की गई थी. इसका आधिकारिक नाम इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) था. पहली बार 1946 में जब बैंक के ऑपरेशन्स शुरू हुए, तब इसके 38 सदस्य थे. लेकिन आज विश्व के अधिकांश देश इसके सदस्य हैं.

विश्व बैंक की क्या है जरूरत
अब सवाल है कि क्या हमें विश्व बैंक जैसी जगह की जरूरत है? दरअसल, विश्व बैंक के अलावा, दुनिया में ऐसी कोई दूसरी जगह नहीं जहां से गरीब देश अपने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए फंड्स ले सकें. लोगों को शिक्षित करने, स्वस्थ जीवन जीने, नौकरी पाने और सक्रिय नागरिकों के रूप में योगदान देने में मदद करने के लिए डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स आज की जरूरत हैं. 

क्या है वर्ल्ड बैंक का स्ट्रक्चर
वर्ल्ड बैंक ने अपने भीतर नए संगठन बनाए हैं जो विभिन्न गतिविधियों में विशेषज्ञता रखते हैं. इन सभी संस्थाओं को मिलाकर विश्व बैंक समूह कहा जाता है. ये हैं:
• IBRD, निम्न और मध्यम आय वाले देशों को उधार देता है;
• अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) कम आय वाले देशों को उधार देता है;
• अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) निजी क्षेत्र को उधार देता है;
• बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA) निजी कंपनियों को विदेशों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है; और
• निवेश विवादों के निपटान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आईसीएसआईडी) निजी निवेशकों और विदेशी देशों के सहमत न होने पर मतभेदों को दूर करने में मदद करता है. 

आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक को एक बड़ी सहकारी संस्था की तरह चलाया जाता है, जहां इसके सदस्य शेयरधारक होते हैं और इसकी सेवाओं का उपयोग करने वालों के फायदे के लिए संचालित होते हैं. किसी देश के शेयरों की संख्या मोटे तौर पर उसकी अर्थव्यवस्था के आकार पर आधारित होती है. संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे बड़ा सिंगल शेयरहोल्डर है, इसके बाद जापान, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस का स्थान है. शेष शेयर अन्य सदस्य देशों के बीच विभाजित हैं.

वर्ल्ड बैंक मध्यम-आय वाले देशों को कमर्शियल बैंकों की तुलना में कम ब्याज दरों पर पैसा उधार देता हैय इसके अलावा, बैंक सबसे गरीब विकासशील देशों को बिना किसी ब्याज के पैसा उधार देता है, जिन्हें अक्सर लोन के अन्य साधन नहीं मिल पाते हैं. बैंक से उधार लेने वाले देशों के पास अपने लोन चुकाने के लिए कमर्शियल बैंकों की तुलना में ज्यादा समय होता है. 

वर्ल्ड बैंक विकासशील देशों को अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए पैसा देता है जैसे कि सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति, स्कूलों के निर्माण और शिक्षकों के प्रशिक्षण, कृषि उत्पादकता में वृद्धि, वनों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, सड़कों, रेलवे और बंदरगाहों के निर्माण और रखरखाव, दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार, ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल और आधुनिकीकरण. 

 

Read more!

RECOMMENDED