ब्रिटेन के राजनीतिक माहौल में उथल-पुथल चल रही है. देश में हो रहे आर्थिक संकट और वित्तीय बाजारों में आई परेशानी ने ट्रस सरकार को हिलाकर रख दिया है. ऐसे में अफवाह उड़ रही है कि लिज ट्रस अपने पीएम पद से इस्तीफा दे सकती हैं. ये भी कहा जा रहा है कि कंजर्वेटिव सांसद सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, लिज ट्रस ने पांच सितंबर को प्रधानमंत्री पद संभाला था.
दरअसल, शुक्रवार को पीएम लिज ट्रस ने अपने चांसलर, क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वासी की जगह पूर्व स्वास्थ्य सचिव जेरेमी हंट को चांसलर की जगह दी है. हालांकि, क्वासी की बर्खास्तगी से अटकलें लगाईं जा रही हैं कि लिज ट्रस खुद भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकती हैं. अब सवाल है कि आखिर अगर पीएम इस्तीफ़ा देती हैं तो क्या होगा और टोरी पार्टी (Tory Party) अपने नेताओं को कैसे चुनती है?
टोरी लीडरशिप इलेक्शन कैसे काम करता है?
विदेशी मीडिया के अनुसार, इसके लिए 1922 समिति द्वारा नियम निर्धारित किए गए हैं. इन नियमों के मुताबिक, बैकबेंच सांसदों का एक प्रभावशाली समूह, मौजूदा कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री को उनके कार्यकाल के पहले साल के भीतर विश्वास मत का सामना नहीं करना पड़ता. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस नियम में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, एक साल के बाद ऐसा हो सकता है. एक कॉन्टेस्ट वोट को ट्रिगर करने के लिए, टोरी के 15 प्रतिशत सांसदों को 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी को अविश्वास पत्र प्रस्तुत करना होता है. अगर कम से कम 50 प्रतिशत सांसद अपने नेता पर अविश्वास करते हैं, तो फिर से चुनाव किया जा सकता है.
कैसे होता है चुनाव?
नियमों के मुताबिक, लीडर बनने के लिए खड़े होने की इच्छा रखने वाले टोरी सांसद अपने सहयोगियों से नॉमिनेशन मांगेंगे. आखिर में ये दो उम्मीदवारों तक सीमित कर दिया जाएगा, जिसमें रैंक-एंड-फाइल कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य विजेता का चयन करेंगे.
लेकिन, ब्रिटेन की बात करें तो द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सांसद चाहते हैं कि संसदीय दल ट्रस का उत्तराधिकारी चुने. वहीं कुछ सांसदों ने लीडर चुनने में आने वाली परेशानियों के बारे में बताया है.
अगर लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया तो क्या होगा?
अगर लिज ट्रस ने कंजर्वेटिव लीडर और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का विकल्प चुना, तो एक लीडरशिप कॉन्टेस्ट शुरू हो जाएगा. जिसके बाद सभी लोग जो पीएम बनने की लाइन में खड़े हैं अन्य सांसदों और साथियों से समर्थन प्राप्त करना शुरू कर देंगे. विदेशी मीडिया के अनुसार, यह भी संभव है कि टोरी पार्लियामेन्ट्री पार्टी लीडरशिप के लिए एक ही उम्मीदवार को आगे लेकर आए. वहीं, अगर लिज ट्रस ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और अपने सांसदों और साथियों की इच्छा के खिलाफ कंजर्वेटिव पार्टी के लीडरशिप के तौर पर टिके रहने की कोशिश की, तो 1922 की कमिटी उन्हें चुनौती देने के लिए नियमों को बदल सकती है.
गौरतलब है कि लेबर और लिबरल डेमोक्रेट उस लिस्ट में शामिल हैं जो देश में जल्दी आम चुनाव चाहते हैं. हालांकि, सरकार जनवरी 2025 से पहले एक और चुनाव कराने के लिए बाध्य नहीं है.