Imran Khan assassination Attempt: इमरान खान पर किसने चलाई गोली, जानिए किसने बचाई पूर्व पीएम की जान

इमरान खान के ऊपर गुरुवार को फायरिंग हुई. इस फायरिंग में इमरान खान के पैर में गोली लगी. जिसके चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. इस फायरिंग के दौरान के जिस शख्स ने हमलावर की कोशिश नाकाम की उसकी जमकर तारीफ की जा रही है. इसके साथ ही उसे पाकिस्तान के रियल हीरो बताया जा रहा है.

Imran Khan
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • शख्स ने हमलावर की बंदूक को पकड़कर नीचे किया
  • मैं उन्हें मारना चाहता था और किसी को नहीं- हमलावर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को एक रैली के दौरान इमरान खान के ऊपर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में इमरान खान के पैर पर गोली लगने के कारण वह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रैली से निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया. जब इमरान खान के ऊपर फायरिंग हुई तो भीड़ में खड़ा एक समर्थक इमरान खान के लिए फरिश्ते से कम नहीं निकला. जब हमलावर फायरिंग कर रहा था तो उसी समर्थक ने उसकी बंदूक को पकड़कर नीचे कर दिया, इसके चलते उसका निशाना चूक गया और उसे वहां से भागना पड़ा. 

इस शख्स ने बचाई इमरान खान की जान
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News के अनुसार इमरान खान पर फायरिंग के दौरान जिस शख्स ने हमलावर की बंदूक को पकड़कर नीचे किया उसका नाम इब्तिसाम है. जिसने हमलावर की कोशिश नाकाम कर दीं. वहीं इब्तिसाम ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को बताते हुए कहा कि मैं इमरान खान को देख रहा था, तभी मैंने देखा कि एक आदमी अपनी बंदूक लोड कर रहा है. बंदूक लोड करने के बाद उसने इमरान खान को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन मैंने उसका हाथ पकड़ लिया और बंदूक नीचे कर दी. 

शख्स को बताया पाकिस्तान का रियल हीरो
इब्तिसाम ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल को आगे बताया कि जब उसने हमलावर की कोशिश नाकाम कर दी तो उसने हथियार छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन मैंने उसे भागने नहीं दिया. मैने कुछ लोगों के साथ मिलकर हमलावर को पकड़ लिया. हमलावर की साजिश नाकाम करने वाले शख्स की पाकिस्तान में काफी सराहना की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स को पाकिस्तान का रियल हीरो बता रहे हैं. 

हमलावर ने इमरान खान पर इसलिए चलाई गोली
रैली के दौरान इमरान खान पर गोली चलाने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हमलावर ने बताया कि उसने इमरान खान पर इसलिए गोली चलाई क्योंकि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इसके साथ ही हमलावर ने लोगों को गुमराह होते मैं नहीं देख सकता था, इसलिए मैंने उन्हें मारने का प्रयास किया. 

सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था
हमलावर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैने इमरान खान को मारने की कोशिश की, मैं उन्हें मारना चाहता था और किसी को नहीं. इसके साथ ही हमलावर ने आगे बताया कि मैं किसी राजनीतिक, धार्मिक या आतंकी संगठन से नहीं जुड़ा हुआ हूं. मैं अकेला हूं और मेरे साथ कोई नहीं है. इस रैली में शामिल होने के लिए मैं मैं अपनी मोटरसाइकिल पर आया और अपने चाचा की दुकान में उसे खड़ी कर दी.


 

Read more!

RECOMMENDED