भारत में भ्रष्टाचार पर लगी रोक, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में पाकिस्तान को मिला इतना रैंक

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब भी भ्रष्टाचार इंडेक्स में काफी पीछे है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि CPI किसी भी देश में भ्रष्टाचार के वास्तविक स्तर को नहीं दर्शाता है. यह स्कोर किसी देश की भ्रष्टाचार के हालात की जांच करता है. इस साल, न्यूजीलैंड और डेनमार्क 88 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे. सोमालिया और दक्षिण सूडान 12 स्कोर के साथ सबसे नीचे 179वें स्थान पर रहे.

Transparency International
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (CPI) में 180 देशों को भ्रष्टाचार के स्तर पर रैंक किया जाता है
  • भारत को इस लिस्ट में 85वें नंबर पर रैंक किया गया है

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) के Corruption Perceptions Index 2021 ने ताजा रिपोर्ट जारी की है. इस सूचकांक के मुताबिक पाकिस्तान को झटका लगा है. सूचकांक के मुताबिक पिछले एक साल में पाकिस्तान में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. 180 देशों के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 में पाकिस्तान 16 पायदान फिसलकर 140वें स्थान पर पहुंच गया है. इस सूचकांक में भारत 2020 की तरह 2021 में भी 85वें स्थान पर बना हुआ है. भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 में भारत का नंबर 40 है, इस सूचकांक में डेनमार्क  88 के स्कोर के साथ टॉप पर है. 

भ्रष्टाचार के मामले में भारत का मौजूदा हाल

भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021( Corruption Perceptions Index 2021 ) में भारत पिछले साल की तरह 85वें स्थान पर काबिज है. 2013 के बाद से इस सूचकांक में भारत की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. इससे पहले के दो सालों 2014 और 2015 में भारत का स्कोर 38 था. 2016 में यह स्कोर बढ़कर 40 हुआ और 2017 में भी यही रैंक बना रहा. साल  2018 में भारत 1 नंबर की बढोत्तरी के  साथ भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में सबसे बेहतर 41 के स्कोर पर जा पहुंचा था. 2019 में भी भारत का स्कोर इतना ही बना रहा. साल 2020 में भारत एक अंक से पीछे पहुंच गया और  दोबारा 40 के स्कोर पर जा पहुंचा. 2021 में भी भारत के स्कोर में कोई सुधार नहीं हुआ और अब भी यह 40 ही बना हुआ है.

डेनमार्क, न्यूजीलैंड और फिनलैंड टॉप पर

नॉर्वे, सिंगापुर, स्वीडन, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग और जर्मनी ने टॉप 10 में जगह बनाई है. लिस्ट में डेनमार्क, न्यूजीलैंड और फिनलैंड 88-88 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. अमेरिका को 2020 में 67 अंक मिले थे. अमेरिका को इस बार भी इतने ही अंक मिले हैं, कनाडा 74 अंकों के साथ 13वें नंबर पर है. सोमालिया को 13, वेनेजुएला को 14 और यमन, उत्तर कोरिया और अफगानिस्तान को 16-16 अंक मिले हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED