'बंटा की बोतल' या 'गोली वाली बोतल', यह वो नाम हैं जिनतो सुन कर कई लोगों को उनका बचपन याद आ जाता है. यह वो ड्रिंक है जिसे लोग चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए पीना खासा पसंद करते थे. यह आज भी कई दुकानों पर देखने को मिल जाता है. लेकिन बस फर्क है अब इसे सर्व करने का और कीमत का.
भारत में कब आया बंटा
भारत में बंटा करीब 1860 के करीब में आया. इसे ब्रिटिशर्स अपने साथ इंग्लैंड से लेकर आए थे. हालांकि उस समय यह केवल बंबई में ही उपलब्ध हुआ करता था. बंटा उस समय अमीर लोगों की पसंद हुआ करता था.
पहले बंटा की बोतलें भारत में विदेशों से मंगाई जाती थीं. लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसे भारत में ही बनाया जाने लगा. भारत में इसे तैयार करने के लिए कांच की बोतलों में पैक करके ऊपर से कंचा लगा दिया गया. और इस बोतल को सीलपैक यही कंचा करता था.
लगभग 160 साल बाद भी बंटा लोगों की फेवरेट है. गर्मी के दिनों में बंटा देखकर किसी को अपना बचपन याद आ जाता है. तो कोई फिर से बचपन जीने की लालच में बंटा की दुकान पर दौड़ा चला जाता है. अब आलम ये है कि मार्किट में मसाला सोडा जैसे कई सोडा मौजूद हैं.
विदेशों में मच रही है धूम
विदेशों में यह भारतीय बंटा अब 'पॉप गोली सोडा' के नाम से बेचा जा रहा है. इसका नाम पॉप गोली है, क्योंकि इसमें कंचा है और इसे खोलने के लिए कंचे को पॉप यानी हटाना पड़ता है. इस बोतल की अमेरिका, यूके, यूरोप और खाड़ी देशों में काफी डिमांड बनी हुई है.
एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) का कहना है कि गोली पॉप सोडा यूके में बहुत जल्दी फेमस हो गया है. वहां के लोगों को इसमें भारतीय सुगंध आ रही है. जो भारत में रह चुके हैं वह भी अपने बचपन को याद कर पा रहे है. खास बात ये कि जिस प्रकार की आवाज बंटा के खुलने पर आती है, ठीक वैसी ही आवाज इसके खुलने पर आती है.
गोली पॉप सोडा को फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया था. साथ ही इतनी जल्दी यह इतनी सारी जगह बिकने लगा है उससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि गोली पॉप सोडा की पैकेंग बंटा से बिलकुल अलग है. इसमें कंचे को ओपन करने के लिए ओपनर भी दिया गया है.