दुनिया में दिखाया दम! जानिए भारतीय मूल के ताकतवर सियासी शख्सियतों के बारे में

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया. अब ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनके ऐसे ही नाम रोशन किया है. इससे पहले भी कई ऐसे भरतवंशी हैं जिन्होंने विदेशों में अपना नाम किया है.

Indian Top leaders
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं हैरिस
  • ब्रिटेन के राष्ट्रपति बनें ऋषि सुनक

ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले शख्स हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनें है. इससे पहले भी कई ऐसे भरतवंशी हैं जिन्होंने विदेशों में अपना नाम किया है. भारत ने बार-बार खुद को दुनियाभर के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों में साबित किया है. सिलिकॉन वैली में अपना नाम बनाने वाले टेक गीक्स से लेकर कुछ सबसे सफल समूह के प्रमुख टाइकून तक, भारत ने कई जगह नाम कमाया है.

ऋषि सुनक
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पटन में एक भारतीय परिवार में हुआ था. उनके पिता यशवीर नेशनल हेल्थ सर्विस यानी NHS के जनरल प्रैक्टिशनर और मां ऊषा एक फार्मासिस्ट थीं. उनके दादा-दादी पंजाब से हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. ऋषि सुनक 2015 में पहली बार रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर से सांसद बने और 2020 में ब्रिटेन में कैबिनेट मंत्री बनें. लिज ट्रस के 45 दिन में ही पद से इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनें. इससे पहले चुनाव में वो उनसे हार गए थे. उन्होंने इंफोसिस कंपनी के फाउंडर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ती से 2009 में शादी की. ऋषि और अक्षता की दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा हैं.

कमला हैरिस
कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं और अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं. उनकी मां श्यामा गोपालन हैरिस का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह एक कैंसर शोधकर्ता थीं, जिनका 2009 में निधन हो गया. उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के रहने वाले हैं, जो फिलहाल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं. जब हैरिस और उनकी छोटी बहन माया हैरिस बहुत छोटी थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे.

कमला हैरिस इस पद पर पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं. कमला हैरिस कैलिफोर्निया की दो बार अटॉर्नी रहीं और साल 2017 से 21 तक अमेरिकी सीनेटर रहीं. कमला हैरिस को बचपन में उनकी मां मंदिर ले जाती थीं, जहां वो गाया भी करती थीं. 

चान संतोखी
पुलिस अधिकारी से राजनेता बने 63 वर्षीय चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी इस समय सूरीनाम के राष्ट्रपति हैं. संतोखी का जन्म 3 फरवरी 1959 को भारतीय-सूनीनामीज हिंदू परिवार में हुआ था. 19वीं सदी की शुरुआत में संतोखी के दादा को अंग्रेज बिहार से मजदूर के रूप में सूरीनाम ले गए थे. संतोखी ने राष्ट्रपति बनने की शपथ संस्कृत में ली थी. साल 2020 में संतोखी और उनकी पत्नी कविता सीनाचेरी ने शादी भी हिंदू रीति-रिवाजों से की थी.

एंटोनियो कोस्टा
एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा जीसीआईएच, पुर्तगाल के 119वें और वर्तमान प्रधानमंत्री हैं. वह 26 नवंबर, 2015 से इस पद पर हैं. कोस्टा आधे पुर्तगाली और आधे भारतीय हैं. उनके पिता का जन्म मोजाम्बिक के मापुटो में एक गोवा परिवार में हुआ था. कोस्टा को प्यार से गोवा में बाबुश के नाम से जाना जाता है. पुर्तगाल में उन्हें 'लिस्बन का गांधी' कहा जाता है.

पृथ्वीराजसिंह रूपुन
पृथ्वीराजसिंह रूपुन जीसीएसके, जिसे प्रदीप सिंह रूपुन के नाम से भी जाना जाता है, मॉरीशस के एक राजनेता हैं जो 2019 से देश के सातवें राष्ट्रपति हैं. रूपन का जन्म एक भारतीय आर्य समाजी हिंदू परिवार में हुआ था. पृथ्वीराजसिंह की ना केवल भारतीय हैं बल्कि भगवान में भी उनकी बहुत श्रद्धा है.काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से लेकर बिहार के गया में स्थित महोबाधि बौद्ध मंदिर की उनकी यात्रा उनके धार्मिक पक्ष को दिखाती है.

Read more!

RECOMMENDED