एलन मस्क भारत के अपने ट्विटर फ्रेंड प्रणय से मिले, मुलाकात के बाद कही ये बात

पाथोले ने मस्क से मुलाकात के बाद एक तस्वीर पोस्ट की. पाथोले ने ट्वीट में कहा कि स्पेसएक्स के सीईओ बेहद "विनम्र" और "डाउन-टू-अर्थ" हैं.

Pranay Pathole tweeted photo
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क हाल ही में अपने भारतीय ट्विटर दोस्त से मिले. एलन मस्क मस्क के ट्विटर दोस्त का नाम प्रणय पाथोले है. मस्क प्रणय को काफी टाइम से अपना ट्विटर दोस्त बताते रहे हैं. 

मुलाकात के बाद, पाथोले ने ट्विटर पर मस्क के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. मस्क के साथ मुलाकात की एक झलक शेयर करते हुए, पाथोले ने ट्वीट में कहा कि स्पेसएक्स के सीईओ बेहद "विनम्र" और "डाउन-टू-अर्थ" हैं. "गीगाफैक्ट्री टेक्सास में @elonmusk से मिलना बहुत अच्छा था. मैंने इतना विनम्र और सीधा-सादा इंसान कभी नहीं देखा. मस्क आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं.

मस्क और पाथोल की ट्विटर दोस्ती

पुणे के तकनीकी विशेषज्ञ के साथ मस्क की दोस्ती बहुत पुरानी है. पाथोले को अक्सर मस्क के ट्वीट को लाइक और रीट्वीट करते और कुछ पोस्ट पर कमेंट करते भी देखा जाता है. मस्क से पर्सनली मिलने के बाद अब पथोले ने फोटो ट्वीट की है. 

कुछ समय पहले, पथोले ने ट्वीट किया था कि, "जब एलोन ने पहली बार मुझे जवाब दिया, वो पल मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल था. लेकिन अब उनके साथ मेरी बातचीत बहुत ही कैजुअल हो गई है. हम ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) के जरिए बात करते हैं. पाथोले ने हमेशा ये कहते रहे हैं कि वह अरबपति और टेस्ला के सीईओ के बहुत बड़े फैन हैं, दोनों की दोस्ती ट्विटर पर 2018 में हुई थी. 

अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक पाथोल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के रूप में दो साल तक काम किया है, इसके बाद उन्होंने डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है. 


 

Read more!

RECOMMENDED