सेक्सी ड्रेस पहनकर वेटिकन सिटी घूमने पहुंची महिला, धक्के मारकर निकाला गया बाहर

जुजू विएरा 30 जनवरी को सेंट पीटर्स बेसिलिका की यात्रा पर थी. उसने काफी फिट ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहन रखे थे. जुजू ने बताया कि काफी सेक्सी होने की वजह से उसे वेटिकन सिटी से बाहर निकाल दिया गया. इससे वह काफी अपमानित महसूस कर रही है. जुजू का कहना है कि वहां उसे यह बताया गया कि वह ढंग से कपड़े नहीं पहनी है. उसे तुरंत उस जगह को छोड़ने को कहा गया.

Pic Courtsey instagram Juju Vieira
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • जुजू विएरा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं
  • जुजू के इंस्टाग्राम पर 26 हजार फॉलोअर्स हैं

ब्राजील की रहने वाली एक महिला को धक्के मारकर वेटिकन सिटी से बाहर निकाल दिया गया. इसके पीछे वजह ये बताई गई कि महिला ने वहां पर काफी सेक्सी ड्रेस पहन रखी थी जो कि वहां नियम के मुताबिक गलत है. महिला का नाम जुजू विएरा है जो कि मूल रूप से ब्राजील की रहने वाली है. जुजू सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है और इंस्टाग्राम पर उसके 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

सेक्सी ड्रेस पहनने के चलते निकाला गया बाहर
जुजू विएरा 30 जनवरी को सेंट पीटर्स बेसिलिका की यात्रा पर थी. उसने काफी फिट ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहन रखे थे. जुजू ने बताया कि काफी सेक्सी होने की वजह से उसे वेटिकन सिटी से बाहर निकाल दिया गया. इससे वह काफी अपमानित महसूस कर रही है. जुजू का कहना है कि वहां उसे यह बताया गया कि वह ढंग से कपड़े नहीं पहनी है. उसे तुरंत उस जगह को छोड़ने को कहा गया.

 

बाहर निकालने की वजह से अपमानित महसूस हुई
जुजू विएरा के मुताबिक-"मैं वेटिकन सिटी गई थी और दूसरे लोगों की तरह तस्वीरें ले रही थी. वहां काम करने वाले एक शख्स मेरे पास आए और कहा कि यह जगह प्रार्थना के लिए है और तुमने ठीक से कपड़े नहीं पहने हैं. उस शख्स ने मुझे वहां से तुरंत जाने को कहा. इसके बाद मुझे वहां से निकाल दिया गया. इससे मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हुई क्योंकि वहां और भी लोग थे जिन्होंने यह बातें सुनी. मुझे काफी अपमान महसूस हुआ".

पहले से नहीं थी जानकारी
जुजू का कहना है कि उसे ड्रेस कोड के बारे में जानकारी नहीं थी. जैसे आम तौर पर वह बाहर निकलती है, उसी तरह से घूमने गई थी. जुजू ने बताया-"मुझे यह भी नहीं पता था कि नियम क्या हैं. अगर ये जानकारी होती तो इस तरह के कपड़ों में वेटिकन सिटी नहीं जाती. मैंने स्टाइलिश कपड़े पहन रखे थे. मैं आरामदायक कपड़ों में थी क्योंकि मुझे लंबी सैर के लिए यह अच्छा लगा. मैं कंफर्ट फील करना चाहती थी".

 

वेटिकन सिटी में हैं कड़े नियम
वेटिकन सिटी में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक सख्त ड्रेस कोड है. नियम के मुताबिक जिसमें कंधों और घुटनों को ढंकना अनिवार्य है. नियम के मुताबिक, "महिलाओं को स्लीवलेस टॉप, क्रॉप टॉप या टाइट शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है. कंधे ढंके रहने चाहिए और अगर स्कर्ट पहनी है तो घुटनों तक ढंका होना चाहिए.

Read more!

RECOMMENDED