Ceasefire in Gaza by Israel: गाजा में 4 दिन के सीजफायर को इजरायल सरकार की मंजूरी, 50 बंधकों के बदले छोड़े जाएंगे 150 फिलिस्तीनी कैदी

इजरायल सरकार ने गाजा में युद्धविराम को मंजूरी दे दी है. इसके बाद हमास इजरायल के 50 बंधकों को रिहा करेगा. रिहाई की पूरी प्रक्रिया 4 दिनों के भीतर पूरी होगी. इसके बदले में इजरायल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. इजरायल ने कहा है कि अगर हमास 10 और बंधकों को रिहा करेगा तो सीजफयर एक दिन और बढ़ा दिया जाएगा.

Ceasefire in Gaza by Israel
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध को लेकर इजरायल से बड़ी खबर आई है. इजरायल सरकार ने गाजा में 4 दिन के सीजफायर को मंजूरी दे दी है. इस सीजफायर की एवज में हमास इजरायल के 50 बंधको को रिहा करेगा. जबकि इजरायल की तरफ से 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. आपको बता दें कि 7 अक्टूर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था और 240 लोगों को बंधक बना लिया था.
इजरायल ने कहा कि सरकार सभी अगवा किए गए लोगों को घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने आज रात इस लक्ष्य को पाने के लिए पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दी है. इसके तहत कम से कम 50 इजरायलियों को 4 दिन के भीतर रिहा किया जाएगा. इस दौरान लड़ाई में शांति रहेगी.

4 दिन में बंधकों को रिहा करेगा हमास-
इजरायल सरकार के मुताबिक हमास 4 दिन में इन बंधकों को रिहा करेगा. इन बंधकों को 10 से 12 के ग्रुप में रिहा किया जाएगा. इस दौरान इजरायल की तरफ से गाजा में कोई हमला नहीं किया जाएगा. हमास जिन बंधकों रिहा करेगा, उसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन लोगों को रिहा किया जाएगा, उसमें 30 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं.

बंधकों को रिहा करने के बदले हमास के 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. हालांकि इजरायल सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बंधकों की रिहाई के बदले हमास फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

बंधकों की रिहाई पर बढ़ेगा सीजफायर-
इजरायल ने हमास को ऑफर दिया है कि अगर हमास 10 और बंधकों को छोड़ता है तो सीजफायर का समय एक दिन और बढ़ जाएगा. आपको बता दें कि इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ने की डील हुई है. अगर इसके बाद 10 बंधकों को हमास छोड़ता है तो सीजफायर बढ़ाया जाएगा.

हमास के पास 240 इजरायली बंधक-
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था. जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी. हमास के लड़ाकों ने जमीन, हवा और पानी से इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान हमास के आतंकियों ने 240 इजरायलियों को बंधक बना लिया था और गाजा ले गए थे. इसके बाद से इजरायल गाजा पर बमबारी कर रहा है. लेकिन अब इजरायल सरकार ने गाजा में सीजफायर को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED