इजरायली एंबेसडर में इस दिवाली सभी से अपील की गई है कि एक दीया उन लोगों के लिए भी जलाया जाए, जो इस युद्ध में अपने घर नहीं लौटे हैं. जैसे श्रीराम के घर लौटने पर दीपावली मनाई जाती है, दीया जलाया जाता है, वैसे ही इस बार दिवाली की प्रार्थना में इजराइल के 240 से ज्यादा गुमशुदा लोगों को भी शामिल किया जाए.
इजरायली एंबेसडर की अपील-
इसराइल के परिवार अपने लोगों का इंतजार कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर इजरायली एंबेसडर ने सभी भारतवासियों से यह गुहार लगाई है कि दिवाली में जब वो दीया जलाएं तो एक दीया इजरायल के उन लोगों के लिए भी जलाएं, जो अभी तक अपने घर नहीं लौटे हैं और हमास के कब्जे में हैं.
हमास के कब्जे में 240 लोग-
इजरायली एंबेसी ने इस साल दिवाली के मौके पर हमास के जरिए बंधक बनाए गए लोगों के लिए दीया जलाने की अपील की है. एक महीने से चल रहे इजराइल और हमास के युद्ध में सैकड़ों आम लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इजराइल एजेंसी का कहना है कि करीब 240 से ज्यादा लोग इस समय हमास के कब्जे में हैं, जिन्हें हमास ने बंदी बनाया हुआ है. ये लोग पिछले 1 महीने से अपने घर नही लौटे हैं. इसमें 70 साल के बुजुर्ग से लेकर कई बच्चे भी शामिल हैं.
उम्मीद का दीया-
इजरायली दूतावास में इन 240 लोगों की तस्वीर लगाई गई है. जिसके आगे एक दीया जलाया गया है. यह दीया उम्मीद का है. जैसे श्रीराम 14 साल का वनवास काट कर अपने घर लौटे थे, वैसे ही ये लोग भी एक दिन अपने घर सही सलामत और सुरक्षित लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: