UK New Finance Minister Jeremy Hunt: जापान में की टीचर की नौकरी, अलग-अलग बिजनेस में भी हाथ आजमाया, लेकिन सियासत में आकर ही चमके जेरेमी हंट

जेरेमी हंट वेस्टमिंस्टर को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बनाया गया है. जेरेमी हंट वेस्टमिंस्टर ब्रिटेन की मजबूत शख्सियत में से एक माने जाते हैं. 1 नवंबर 1966 को लंदन में जन्मे जेरेमी हंट एडमिरल निकोलस हंट के बेटे हैं. 

Jeremy Hunt new finance minister of UK
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को पद से हटाया
  • लिज ने ऐसा अपनी सरकार बचाने के लिए किया है.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को पद से हटा दिया है. क्वार्टेंग की जगह जेरेमी हंट वेस्टमिंस्टर को नया वित्त मंत्री बनाया गया है. लिज ने ऐसा अपनी सरकार बचाने के लिए किया है. कुछ समय पहले से UK की राजनीति में उथल-पुथल चल रही है. नई सरकार बनकर डेढ़ महीने ही हुए हैं. वित्त मंत्री ने टैक्स घटा दिए थे, जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई. इसके बाद कई सांसदों ने ट्रस को अल्टीमेटम दे दिया कि वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को अगर नहीं हटाया गया तो उन्हें बगावत का सामना करना पड़ सकता है.

क्या लिखा क्वासी क्वार्टेंग ने

पूर्व वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे चांसलर के पद से हटने के लिए कहा गया है. मैंने पिछले सप्ताह में कई बार कहा था कि यथास्थिति को पालन करना हमारे लिए विकल्प नहीं है. अगर देश को अपने विकास दर में तेजी लानी है तो इसके पॉलिसी में बदलाव करना होगा.

 

कौन हैं नए वित्त मंत्री

1 नवंबर 1966 को लंदन में जन्मे जेरेमी हंट एडमिरल निकोलस हंट के बेटे हैं. हंट की शिक्षा चार्टरहाउस में हुई है. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड के मैग्डलेन कॉलेज में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में बीए किया. वह कॉलेज के समय से ही राजनीति का हिस्सा बन गए थे. डेविड कैमरन और बोरिस जॉनसन उनके क्लासमेट्स थे. 

बिजनेस किया पर असफल रहे

वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कंजर्वेटिव एसोसिएशन (OUCA) में सक्रिय थे. 1987 में वे इसके प्रमुख भी बनाए गए. उन्होंने जापान में कुछ समय अंग्रेजी के टीचर के रूप में भी किया है. ब्रिटेन लौटने के बाद उन्होंने अलग-अलग बिजनेस में हाथ आजमाया. उनके तीन स्टार्टअप्स भी असफल रहे, जिसमें एक था जापान को मुरब्बा एक्सपोर्ट करने का बिजनेस.

1991 में हंट ने अपने दोस्त माइक एल्म्स के साथ मिलकर पीआर एजेंसी खोली. बाद में उन्होंने इसे एक प्रकाशन को बेच दिया. हंट उन लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे जो बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने उसी दोस्त के साथ मिलकर, हॉटकोर्स नाम की एक कंपनी खोली. जोकि संभावित छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों से जोड़ती है. हंट 2009 में कंपनी के निदेशक के पद से हट गए.

ब्रिटेन की मजबूत शख्सियत में से एक हैं जेरेमी

साल 2005 से दक्षिण पश्चिम सरे से सांसद जेरेमी हंट ने 2010 में कल्चरल सेक्रेटरी के रूप में सरकार में काम शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय का भी नेतृत्व किया. जेरेमी हंट वेस्टमिंस्टर ब्रिटेन की मजबूत शख्सियत में से एक माने जाते हैं. 2019 में हुए लीडरशिप कॉन्टेस्ट के दौरान वह बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे स्थान पर आए थे. महामारी के दौरान उन्होंने कॉमन हेल्थ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में सरकारी नीतियों की जांच की है. 

ब्रिटेन की सियासत में हलचल

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के बागी नेता लिज ट्रस को पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के रूप में हटाने की योजना बना रहे हैं. सांसदों ने ट्रस की जगह पेनी मोर्डंट और ऋषि सुनक के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है. प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक के खेमे के लोग इसमें शामिल हैं. जब से लिज ट्रस ने पदभार संभाला उसके बाद से सरकार आर्थिक मोर्चे पर पस्त नजर आ रही हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED