बिजली का कड़कना और गिरना यकीनन बेहद खतरनाक होता है, और काफी आम भी. आमतौर पर हम सभी ने आसमान में बिजली कड़कते जरूर देखा होगी. अगर आपने बिजली चमकते देखा होगा, तो आप इस बात से वाकिफ होंगे कि बिजली हमेशा आसमान से कड़कते हुए जमीन पर गिरती है. लेकिन आज-कल सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
जमीन से आसमान की तरफ बिजली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तूफान के दौरान बिजली इस तरह कड़की की हर कोई हैरान रह गया. अब आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में हैरान कर देने वाला ऐसा क्या है, दरअसल इस वीडियो में बिजली जमीन से आसमान की तरफ कड़कती दिखाई दे रही है. वहीं आमतौर पर बिजली कड़कने के बाद हमेशा जमीन पर गिरती है. इसलिए इस अद्भुत नजारे को देख लोगों के होश उड़ गए.
अमेरिका का है ये नजारा
इस तरह का अद्भुत नजारा अमेरिका के कंसास स्टेट में देखने को मिला. टेलर वोनफेल्ड नाम के एक ट्विटर यूजर ने उसे रिकॉर्ड किया और अपने ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया. धीरे-धीरे ये वीडियो वायरल होने लगा और हर कोई इसे देखकर हैरत में पड़ गया. जाहिर सी बात है कि धरती से आसमान में कड़कती बिजली को देखकर सभी लोग हैरान थे.
क्यों होती है ऐसा घटना?
एक मौसम विज्ञानी ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि ये घटना तब होती है जब एक मजबूत विद्युत क्षेत्र गगनचुंबी इमारत या रेडियो टॉवर जैसी ऊंची वस्तु के ऊपर से होकर गुजरता है. अमेरिका के कंसास के कई काउंटियों में तूफान की चेतावनी जारी की गई है. वहीं राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि इस क्षेत्र में 50-60 किमी की हवाएं चलने की चेतावना जारी की गई थी.