Bashar Al-Assad Lifestyle: महल में रहते थे, 200 टन सोने के थे मालिक.... कुछ ऐसा था सीरिया के क्रूर तानाशाह बशर अल-असद का लाइफस्टाइल

बशर अल-असद ने सन् 2000 में अपने पिता हाफिज़ अल-असद की मौत के बाद सीरिया की सत्ता संभाली थी. वह शुरुआत से ही ठाठ-बाठ के शौकीन थे. आइए जानते हैं कैसा था बशर अल-असद का लाइफस्टाइल.

Bashar al-Assad
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar Al-Assad) अपनी राजधानी दमिश्क में विद्रोही बलों के प्रवेश के बाद देश से फरार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बशर ने फिलहाल रूस में शरण ली है. बशर के देश से फरार होते ही सीरिया के लोग राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुस गए. 

भुखमरी से जूझ रहे इस देश के राष्ट्रपति के महलनुमा आवास की रौनक देखते ही बनती थी. खूबसूरत फर्नीचर, शीशे से बने झूमर और मॉडर्न आर्ट संगमरमर से बने राष्ट्रपति आवास की ज़ीनत बढ़ा रहे थे. दरअसल सीरिया के क्रूर-तानाशाह असद का पूरा लाइफस्टाइल ही ऐसा आलीशान था.

कैसा था बशर का लाइफस्टाइल?
बशर अल-असद ने सन् 2000 में अपने पिता हाफिज़ अल-असद की मौत के बाद सीरिया की सत्ता संभाली थी. असद शुरुआत से ही ठाठ-बाठ के शौकीन थे. ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीटर बोमॉन्ट ने 2002 में बशर के साथ हुई मुलाकात की जानकारी द गार्जियन के एक आर्टिकल में साझा की है.
 

बशर अल-असद के देश छोड़ते ही स्थानीय लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए.

बोमॉन्ट बताते हैं कि जब असद के साथ कॉफी पर उनकी मुलाकात हुई तो वह अपने लिए सिलवाया गया एक सूट पहनकर एक सफेद सोफे पर उनका इंतजार कर रहे थे. हालांकि महलों में रहने के बावजूद वह पश्चिमी देशों के सामने खुद को साधारण सा दिखाना चाहते थे.

200 टन सोने के मालिक? 
सऊदी अखबार इलाव ने ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई 6 के इनपुट का हवाला देते हुए बताया है कि असद परिवार 200 टन सोने, 16 अरब डॉलर और 5 अरब यूरो का मालिक है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2023 के आंकड़ों की तुलना में यह राशि सीरिया के सात साल के पूरे बजट के बराबर है. हालांकि इस दावे को क्रॉस-चेक करने का कोई तरीका नहीं था. 

बशर अल-असद की संपत्ति के सटीक विवरण के सबसे करीब अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट है. रिपोर्ट में बशर असद और उनकी पत्नी अस्मा अख़रस असद, उनके भाई माहेर असद, बहन बुशरा असद, चचेरे भाई-बहनों और चाचाओं सहित अन्य की संपत्ति का अनुमान लगाया गया है. 

रिपोर्ट इस बात से शुरू होती है कि संपत्ति का हिसाब काफी हद तक ओपन-सोर्स जानकारी पर आधारित था. और उन्हें बशर के तीन बच्चों हाफ़िज़, ज़ैन और करीम के वित्त के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि असद परिवार की कुल संपत्ति 1-2 अरब डॉलर के बीच थी. हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग "स्वतंत्र रूप से" इसकी पुष्टि नहीं कर सकता था. 

सामने आईं महल की तस्वीरें...
 


बशर के देश से फरार होने के बाद उनके महल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. एक वीडियो में असद की महंगी कारों की कलेक्शन देखी जा सकती है. एक अन्य वीडियो में सीरियाई लोगों को असद के महल से सामान लूटते-ले जाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह महल संगमरमर से बना हुआ है.
 

महल में सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति हाफिज़ अल-असद की तस्वीरें हैं. और कुछ मॉडर्न आर्ट. बशर फिलहाल रूस में शरण ले चुके हैं. और लंबे समय तक मॉस्को में ही रह सकते हैं. यह भी संभव है कि रूस में पनाह न मिलने पर संयुक्त अरब अमीरात का रुख करें. 

Read more!

RECOMMENDED