Liz Truss new UK PM: लिज ट्रस कौन हैं? जो चुनी गई हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

Liz Truss has defeated Rishi Sunak to be the new Prime Minister of Britain: लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. ट्रस को 81,326 वोट मिले जबकि सुनक को 60,399 वोट मिले. ट्रस मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. ट्रस ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से फिलॉसफी, राजनीति और अर्थशास्त्री की पढ़ाई की है.

Liz Truss new UK
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • लिज ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी.
  • ट्रस ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से फिलॉसफी, राजनीति और अर्थशास्त्री की पढ़ाई की है.

लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन (UK) की अगली प्रधानमंत्री होंगी. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हरा दिया है. विदेश मंत्री लिज ट्रस और ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे थे. ट्रस को 81,326 वोट मिले जबकि सुनक को 60,399 वोट मिले. ट्रस मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. अब वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के साथ-साथ कंजर्वेटिव पार्टी की प्रमुख भी होंगी. लिज ट्रस मार्गरेट थैचर और टेरीजा मे के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. बता दें, कई विवादों में घिरने के बाद सात जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दिया था.

ब्रिटेन की दूसरी महिला विदेश सचिव रही हैं लिज ट्रस
लिज ट्रस को ब्रिटेन की दूसरी महिला विदेश सचिव बनने का गौरव हासिल है. जब वो विदेश सचिव बनी थीं तो उनकी उम्र सिर्फ 46 साल थी. लिज ट्रस साल 2001 और 2005 के आम चुनाव में हेम्सवर्थ और काल्डर वैली के लिए टोरी उम्मीदवार थीं. लेकिन दोनों बार ही उनको हार का सामना करना पड़ा. लेकिन साल 2006 में ग्रीनविच से पार्षद चुनी गईं. साल 2010 में दक्षिण पश्चिम लंदन की सुरक्षित टोरी सीट से सांसद चुनी गईं. सांसद बनने के दो साल के भीतर साल 2012 में ब्रिटेन की शिक्षा मंत्री बनाई गई. साल 2014 में लिज ट्रस को पर्यावरण सचिव बनाया गया.

ब्रेक्जिट पर बदला स्टैंड
लिज ट्रस ने ब्रेक्जिट का विरोध किया था और उसे ब्रिटेन के लिए त्रासदी बताया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपने विचार बदल दिए और ब्रेक्जिट का समर्थन किया. साल 2016 में ट्रस को न्याय सचिव बनाया गया. इसके अगले साल यानी साल 2017 में ट्रेजरी की मुख्य सचिव बनाया गया. साल 2019 में जब बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने तो लिज ट्रस को इंटरनेशनल ट्रेड सेक्रेटरी बना दिया गया. लिज ट्रस ने दो ब्रिटिश ईरानी नागरिकों नाजनीन जगारी रैटक्लिफ और अनुशेह अशूरी की रिहाई में बड़ी भूमिका निभाई. इन दोनों को ईरान में गिरफ्तार किया गया था.

मारग्रेट थैचर का किरदार निभाया
लिज ट्रस का जन्म साल 1975 में ऑक्सफोर्ड में हुआ था. उनका परिवार वामपंथी रहा है. उनके पिता गणित के प्रोफेसर और उनकी मां नर्स रही हैं. जब ट्रस चार साल की थीं तो वो स्कॉटलैंड से पैस्ले चली गईं. स्कूल के दिनों में साल 1983 में एक बार लिज ट्रस ने नाटक में ब्रिटेन के पूर्व पीएम मारग्रेट थैचर की भूमिका निभाई थी. लेकिन उन वक्त किसी को पता नहीं था कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब वो प्रधानमंत्री बनने की प्रबल दावेदार होंगी. जल्द ही ट्रस का परिवार लीड्स चला गया. जहां उसकी पढ़ाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुई.

एकाउंटेंट के तौर पर कर चुकी हैं नौकरी
बीबीसी रेडियो 4 के प्रोफाइल से बातचीत में लिज ट्रस के भाई ने बताया कि परिवार को क्लूडो और मोनोपोली जैसे बोर्ड गेम खेलने में मजा आता था. उसमें भी हारना लिज को पसंद नहीं था. वो हारने की बजाय गेम छोड़ना पसंद करती थी. लिज ट्रस ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. वो छात्र राजनीति में सक्रिय रही हैं. पहले लिज ट्रस लिबरल डेमोक्रेट्स के साथ जुड़ी रही. लेकिन बाद में वो कंजरवेटिव्स के लिए राजनीति करने लगीं. लिज ने शेल और केबल एंड वायरलेस के लिए एकाउंटेंट के तौर पर भी काम किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED