40 दिन में लाखों रुपये खर्च करके कुत्ता बना ये शख्स

अपने शौक पूरे करने के लिए हर इंसान पैसा खर्च करता है. लेकिन एक इंसान 40 दिन में लाखों रुपये खर्च करके कुत्ता बन गया है और अब सबको हैरानी हो रही है.

Japan Man Viral Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • इंसान से कुत्ता बना ये शख्स
  • खर्च किए लाखोंं रुपये

Japan Man Viral Image: दुनिया में हर इंसान अलग-अलग चीजों का शौकीन होता है. लेकिन क्या हो अगर कोई आपसे कहे कि एक इंसान मोटी रकम खर्च करके कुत्ता बन गया है. हो गए ना हैरान... आईये जानते हैं इसके बारे में 

11 लाख रुपये खर्च करके कुत्ता बना इंसान

इंसान से कुत्ता बने इस जापानी शख्स का नाम Toco है. Toco को कुत्ते की तरह दिखने का ऐसा शौक चढ़ा कि इसने अपना शौक पूरा करने के लिए 11 लाख रुपये खर्च कर दिए. बता दें कि इस शख्स ने इतने रुपये खर्च करके कुत्तों जैसा कॉस्ट्यूम बनाया है. अब Toco ने अपने ट्विवटर हैंडल से अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें Toco एकदम कुत्ते की तरह दिखाई दे रहा है.

जानवरों की तरह जीने की चाहत

Toco को जानवर बहुत पसंद हैं. इसलिए Toco अपनी जिंदगी  जानवरों की तरह गुजारना चाहते हैं. अब इसी शौक को पूरा करने के लिए Toco ने अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया है. Toco ने ये  कॉस्ट्यूम स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet की मदद से बनवाया है. 

40 दिन में बना कुत्ते का कॉस्ट्यूम

Zeppet ने Toco के लिए ये कॉस्ट्यूम तैयार करने में  सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया है, इसे बनाने में 40 दिन का वक्त लगा है. बता दें कि इस शख्स ने Zeppet को कुल 2 मिलियन येन यानी लगभग 11 लाख 63 हजार रुपये दिए हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED