देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है. ये कहावत आज भी सच हो रही है. एक ऐसा ही वाक्या हुआ है जर्मनी में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ, जिसकी किस्मत रातों-रात बदल गई. जर्मनी में रहने वाले थॉमस हेलर ने ebay नाम की कंपनी से सेकेंड हैंड किचन कैबिनेट सेट (अलमारी) खरीदा था. अलमारी की असल कीमत 253 पाउंड (24,285 रुपये) थी. सेकेंड हैंड होने की वजह से हेलर ने इसके लिए 203 पाउंड (लगभग 19,500 रुपये) चुकाए.
हेलर को मिले 100 यूरो
हेलर को ज्यादा आश्चर्य तब हुआ जब उसे घर लाई अलमारी की दराज में £126,000 यानी 1.2 करोड़ रुपये मिले. थॉमस पेशे से एक सोशल हाउसिंग वर्कर हैं और उन्होंने ये अलमारी एक बुजुर्ग दंपति के घर से खरीदी थी. हालांकि हेलर के अंदर इतनी रकम देखकर भी कोई लालच नहीं आया और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. हेलर ने सारे पैसे पुलिस के हवाले कर दिए. हेलर को अलमारी की एक साइड से 100 यूरो के कई नोट मिले. वहीं पुलिस को छानबीन के दौरान 200 और 500 के कई नोट मिले.
महिला ने छिपाकर रखे थे पैसे
पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि पैसे 91 साल की महिला के थे जो अपने पति के मर जाने के बाद रिटायरमेंट होम में रह रही थी. महिला ने पैसे से भरे बक्से ऐसे छिपाकर रखे थे कि उन्हें आसानी से कोई भी न ढूंढ़ पाए. हेलर को ये बक्से मिले क्योंकि उनकी किस्मत अच्छी थी. जब पोते ने वो अलमारी बेची तो उसे भी नहीं पता था कि उसके दादा-दादी ने इसमें पैसे जमा करके रखे हैं.