पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान (Imran Khan) सरकार के बुरे दिन अभी गए नहीं हैं. अब इमरान खान (Imran Khan) के धमकी वाले पत्र (Threat Letter) को लेकर पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने बड़ा दावा किया है. मरियम नवाज के मुताबिक इमरान ने पाक की अवाम को गुमराह करने के लिए पत्र का सहारा लिया और इस पत्र को विदेशी साजिश से जोड़ दिया . लेकिन अब इमरान के पाक की अवाम को गुमराह करने का कच्चा चिट्ठा सबके सामने खुलता हुआ दिखाई दे रहा है.
अगर सच में कोई खत है तो अवाम को दिखाते क्यों नहीं ?
रिपोर्टस के मुताबिक मरियम नवाज ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान कथित धमकी वाले पत्र को दिखा क्यों नहीं देते? पूर्व पाकिस्तानी PM नवाज शरीफ की बेटी ने यह भी कहा कि इमरान को कोई धमकी भरा पत्र मिला ही नहीं है. मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान ने खुद एक लैटर तैयार करवाया और साजिश के तहत इस खत को "विदेशी साजिश " करार दे दिया.
राजदूत को Brussels भेज कर गेम खेला
इमरान खान पर निशाना साधते हुए मरियम नवाज ने कहा, 'इमरान की तरफ से बताया गया कि अमेरिका में तैनात पाकिस्तानी राजदूत को यह धमकी भरा पत्र मिला था, तो फिर उन्हें ब्रसेल्स क्यों भेज दिया गया? हम यह मांग करते हैं कि राजदूत को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाए'. उन्होंने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इमरान खान ने लेटर का नाटक करने से एक दिन पहले अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत को अचानक ब्रसेल्स भेज दिया गया. ऐसा क्यों किया गया, इसका जवाब भी इमरान खान को देना होगा.
‘इमरान पर चलेगा देशद्रोह का केस’
मरियम नवाज का ये दावा है कि पीएम इमरान ने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) के मंच का गलत इस्तेमाल किया. मरियम नवाज ने कहा कि NSC के आधिकारिक बयान में विदेशी साजिश का कोई जिक्र नहीं है. मरियम नवाज ने आगे कहा कि इमरान खान देशद्रोही हैं और भविष्य में उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा.