फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों के लिए काम करना लाखों लोगों के लिए सपना होता है, लेकिन इस सपने को कंपनी ने एक बड़ा झटका दिया है. बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेंरेंट कंपनी मेटा (Meta ) ने इस साल नई भर्तियों पर लगा दी है. कंपनी ने कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों जगह इस साल नई भर्ती नहीं की जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि कंपनी को यह फैसला आखिरकार क्यों लेना पड़ा.
कंपनी खर्च में करना चाहती है कटौती
इस साल फेसबुक के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का तिमाही रिजल्ट भी बेहतर नहीं रहा और जितनी उम्मीद की जा रही थी उससे काफी कम रहा. शेयर में गिरावट से फेसबुक (Facebook ) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ( CEO Mark Zuckerberg) की संपत्ति में भी 24 अरब डॉलर की कमी आकीं गई. कंपनी ने इसी को ध्यान में रखते हुए खर्च घटाने का निर्णय लिया और नई भर्तियों पर इस साल रोक लगा दी है.
मेटा के बिजनेस पर इन वजहों से पड़ा असर
फेसबुक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) डेविड व्हेनर ने इसके पीछे कई बड़ी वजहें बताई. बिजनेस इनसाइडर की खबर के अनुसार, डेविड ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और डाटा प्राइवेसी में बदलाव के साथ-साथ इंडस्ट्री में चल रहे स्लोडाउन की वजह से बिजनेस पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि साल 2022 में हमने फास्ट ग्रो करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी के हालातों को देखते हुए हमें अपने लक्ष्यों को कम करना होगा. और यही वजह है कि नई भर्तियों पर कुछ समय के लिए रोक लगाई गई है.