मंकीपॉक्स से बचना है तो वैक्सिनेशन नहीं, सेफ सेक्स है जरूरी - WHO

Monkeypox outbreak: मंकीपॉक्स के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दुनिया भर में तनाव बढ़ता जा रहा है. वहीं अब who ने सेफ सेक्स और मंकिपॉक्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है

monkey pox
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

Monkeypox outbreak: कोरोना वायरस के बाद दुनिया के कई देशों से मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. हाल ही में दी गई चेतावनी में WHO ने कहा कि  मंकीपॉक्स के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना की तरह किसी वैक्सीनेशन प्रोग्राम की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन  इस वायरस को रोकने के लिए यौन संबध बनाते वक्त साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है 

मंकीपॉक्स के लिए वैक्सीनेशन जरूरी नहीं

बता दें कि अमेरिका के CDC ने मंकीपॉक्स संक्रमण के कतरे को देखते हुए  WHO से JYNNEOS वैक्सीन के लिए कहा था. लेकिन WHO ने बताया कि फिलहाल  मंकीपॉक्स  से बचाव के लिए वैक्सीन की सप्लाई और एंटी वायरल ट्रीटमेंट की  जरूरत नहीं है.  

मंकीपॉक्स का पहला केस अमेरिका में 18 मई को  सामने आया था. इस शख्स ने कनाडा की यात्रा की थी. बता दें कि अमेरिका में मंकीपॉक्स के खतरे को रोकने के लिए वैक्सीन भी लगाई जा रही है, इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. वहीं कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम और एचआईवी से  के मरीजों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है.  

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में उन लोगों में  बड़ी संख्या में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं  जिनका अफ्रीका यात्रा का कोई इतिहास नहीं है.  डब्ल्यूएचओ ने ये भी कहा है कि अभी तक वायरस के म्यूटेट होने या फैलने के कोई सबूत हमें नहीं मिले हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED