Elon Musk Family: मस्क करते हैं ज्यादा बच्चे करने की वकालत, खुद के हैं 12 बच्चे.. जानिए कितनी कर चुके हैं शादियां?

आखिर कितनी शादियां कर चुके हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी. इतनी दौलत के हैं कितने वारिस?

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

एलन मस्क दुनिया के न केवल सबसे अमीर इंसान है बल्कि उनकी बुद्धी के भी लाखों दीवाने इस दुनिया में मौजूद है. वह अपनी राय को रखने में जरा भी नहीं शर्माते है. वह तो इस बात की भी वकालत करते हैं कि इंसान के ज्यादा बच्चे होने चाहिए. बता दें कि उन्होंने इस बात की केवल वकालत नहीं की बल्कि इसपर अमल भी किया. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि उनके 12 बच्चे हुए हैं. और उनकी तीन पार्टनर रही हैं.

एक्स के मालिक मस्क के पहले 6 बच्चे को उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन विलसन से हुए. उनका पहला बेटा जिसका नाम नवाडा रखा गया था. वह किन्ही कारणों से नवजात अवस्था में ही मर गया. जिसके बाद विलसन से ही उनको 5 बच्चे और हुए. जिसमें पहले जुड़वा हुए और बाद तीन बच्चे एक साथ. 

बाद में संगीतकार ग्राइम्स, जिनका कानूनी नाम क्लेयर एलिस बॉचर है उसने तीन बच्चे हुए. और टेक अधिकारी शिवोन ज़िल्स के भी 3 बच्चे हुए. 

वॉल्टर इसाक्न, जिन्होंने एक बायोग्राफी और टाइम मैगेजीन के लिए मस्क पर एक कवर स्टोरी लिखी, वह परिवार को लेकर मस्क के विचारों को बताते हैं. उनका कहना है कि मस्क चाहते हैं कि लोग ज्यादा बच्चे पैदा करें. साथ ही वह खुद भी चाहते हैं कि उनके कई बच्चे हों.

1. Nevada Alexander Musk (2002)
मस्क का यह पहला बेटा था, जो उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन विलसन से हुआ था. लेकिन डेथ सिंड्रोम के चलते उसकी शिशु अवस्था में ही मौत हो गई. मस्क कहते हैं कि मेरा पहला बेटा मेरी ही बांहों में मरा. जबकि विलसन इसका उलट कहती हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे को ब्रेन डेड करार दे दिया गया था. जिसके बाद वह केवल लाइफ सपोर्ट पर था. और किसी को उसकी इतनी नहीं पड़ी थी जितनी मुझे फिक्र थी.

2. Griffin Musk (2004)
पहले बेटे की मृत्यु के बाद मस्क और विलसन ने IVF को अपनाया, जिसके बाद दो बच्चों का एक साथ जन्म हुआ. मस्क ग्रिफन को अपना बड़ा बेटा बताते हैं.

3. Vivian Jenna Wilson (2004)
ट्विन्स में हुए ग्रिफन के अलावा विवियान ने भी जन्म लिया था. विवियान अपने पिता के विचारों को लेकर काफी खुलकर जवाब देती थी. 2022 में उन्होंने अपना नाम और जेंडर दोनों ही बदल लिए थे. उनका कहना था कि मैं ना तो नाम और ना ही शरीर से मस्क की तरह दिखना चाहती हूं.

4. Kai Musk (2006)
2006 में विलसन ने ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया. लेकिन इनका ऑर्डर किसी को पता नहीं है. तीनों बच्चे लड़के थे और इनका नाम काय, सैक्सन और डामियान रखा गया था.

5. Saxon Musk (2006)
सैक्सन को लेकर मस्क उसकी काफी तारीफ एक्स पर करते दिखे हैं.

6. Damian Musk (2006)
डामियान ट्रिप्लेट्स में से एक है. लेकिन बता दें कि इन ट्रिप्लेट्स के जन्म लेने के दो साल बाद मस्क और विल्सन का तालाक हो गया था.

7. X Æ A-Xii Musk (2020)
कनाडा की संगीतकार ग्राइम्स और मस्क के इस बेटे ने 2020 में जन्म लिया. X Æ A-Xii का निक नेक 'X' रखा गया था.  लेकिन मस्क और ग्राइम्स अलग होने से पहले एक-दूसरे के साथ दोबारा आए.

8. Exa Dark Sideræl Musk (2021)
मस्क और संगीतकार ग्राइम्स ने 2021 में सरोगेसी से दिसंबर माह में लड़की का स्वागत किया. एक इंटरव्यू में वह बताती हैं कि मस्क और बच्चों की उम्मीद रखते है. हम हमेशा कम से कम 3-4 बच्चे चाहते हैं. 

9. Techno Mechanicus Musk (2022)
टेक्नो का जन्म जून 2022 में हुआ था. इसका निक नेम टाऊ रखा गया था.  मस्क की बायोग्राफी में बताया गया है कि किस तरह ग्राइम्स और मस्क ने टेक्नो का स्वागत किया. ग्राइम्स मीडिया से कहती हैं कि वह चाहती हैं कि वह मीडियो को अपने बच्चे को दिखाएं, लेकिन बेहतर है कि उसे पब्लिक से दूर रखा जाए.

सितंबर 2023 में ग्राइम्स ने कोर्ट में याचिका दायर की कि उसे बच्चों के ऊपर हक मिलना चाहिए, जिसके बाद मस्क और ग्राइम्स दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए.

10. Strider Musk (2021)
नवंबर 2021 में मस्क ने अपने दो बच्चों का स्वागत किया. जिनका नाम स्ट्राइडर और अजूर रखा गया था. यह दोनों बच्चे शिवोन जिलिस से उनको हुए थे.

11. Azure Musk (2021)
अजूर मस्क भी शिवोन जिसिस से ही मस्क को मिले. कहा जाता है कि जिलिस मस्क के उस घर में रह रही जो उन्होंने अपने बच्चों के लिए लिया था.

12. वो बच्चा जिसका नाम ही नहीं पता (2024)
मस्क और जिलिस अपने तीसरे बच्चे को लेकर खामोशी साधे हुए हैं. उन्होंने इस बारे में कोई पब्लिक न्यूज नहीं दी है.

 

Read more!

RECOMMENDED