Nagasaki Day history: जानिए जापान के नागासाकी शहर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

परमाणु हमले के बाद आसमान से हुई काली बारिश ने जो मौत का तांडव मचाया, उसे देखे पूरी दुनिया सहम गई थी. आज हम आपको नागासाकी शहर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे.

नागासाकी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • अमेरिका ने नागासाकी पर 'फैट मैन' नामक परमाणु बम गिराया था.
  • 77 साल बाद भी यहां के लोग कई तरह की बीमारियों से पीड़ित रहते हैं.

जापान का नागासाकी शहर आज से 77 साल पहले अमेरिका के दूसरे परमाणु बम का शिकार बना था. 9 अगस्त, 1945 को अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-29 ने नागासाकी पर 'फैट मैन' नामक परमाणु बम गिराया था. इस हमले में 70,000 लोगों की मौत हो गई थी. इस परमाणु हमले से तीन दिन पहले अमेरिका ने नागासाकी शहर पर भी परमाणु हमला किया था. इस हमले के 77 साल बाद भी यहां के लोग कई तरह की बीमारियों से पीड़ित रहते हैं. चलिए आज हम आपको नागासाकी शहर के बारे में कुछ रोचक बाते बताते हैं...

  • नागासाकी का अर्थ है लंबा प्रायद्वीप. नागासाकी दक्षिण पश्चिम क्यूशू द्वीप में समुद्र के किनारे पर स्थित है. नागासाकी वह दूसरा शहर था जिसपर द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 1945 में अमरीका ने परमाणु बम गिराया था.

  • नागासाकी जापान का दूसरा सबसे पुराना बंदरगाह है जो विदेशी व्यापार के लिए खुला रहता है. बुलेट ट्रेन से जापान की राजधानी टोक्यो से नागासाकी जाने में 8 घंटे लगते हैं.

  • जापान के शहर नागासाकी के पास दक्षिणी क्यूशू में माउंट अनज़ेन नाम का ज्वालामुखी है. लोग मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के लिए 1,359 मीटर (4,459 फुट) की चोटी पर चढ़कर इसे देख सकते हैं. 

  • अगर आप पुराने नागासाकी का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप Dejima जा सकते हैं. यह इकलौती ऐसी जगह है जहां 1641 में विदेशियों को रहने की इजाजत थी. इसे डच शहर के रूप में जाना जाता था. देजिमा संग्रहालय आपको वहां के इतिहास के बारे में गहराई से जानकारी देगा. 

  • हिरोशिमा और नागासाकी में अब रेडियोएक्टिव पदार्थ नहीं है. इसकी वजह है परमाणु बमों का जमीन के ऊपर फटना. ये दुनिया की इकलौती साइट है, जहां परमाणु विस्फोट के बावजूद विकिरण का डर नहीं रह गया है.

  • जितना विकिरण हिरोशिमा में परमाणु धमाके के 1.5 मील दूर तक फैला था उतना ही विकिरण सीटी स्कैन के समय फैलता है.

  • नागासाकी के कई प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ अब विदेशों से आते हैं. नागासाकी में पश्चिमी और अमेरिकी प्रभाव बहुत ज्यादा हैं. 

  • नागासाकी में Castella बहुत खाया जाता है. यह एक प्रकार की स्वीट डिश होती है. यहां 4 अंक का प्रयोग नहीं किया जाता. यहां 4 अंक को अशुभ या मौत से जुड़ा हुआ माना जाता है.

  • परमाणु हमले के बाद भी नागासाकी जापान के सबसे दिलचस्प और आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है. 

  • यहां के लोग अपने दिन की शुरुआत पीस पार्क में करते हैं, ये परमाणु बम संग्रहालय और पीस मेमोरियल हॉल के पास है. 

  • यहां के लोग गंभीर मगर खुशमिजाज होते हैं. नागासाकी के साथ-साथ पूरे जापान के लोग हर साल 17 मिलियन टन मछली खा जाते हैं. काली बिल्लियों को वहां गुडलक का प्रतीक माना जाता है.

 

Read more!

RECOMMENDED