अमेरिका: 9 लाख बच्चों को इस हफ्ते लग सकती है कोरोना वैक्सीन, व्हाइट हाउस ने शुरू किया अभियान

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन और सर्जन जनरल डॉ विवेक मूर्ति ने इस हफ्ते बच्चों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रयास शुरू किया. जिल बाइडेन इसके तहत स्कूलों, बच्चों के अस्पतालों का दौरा करेंगी.

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 9 लाख बच्चों को फाइजर (Pfizer) कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिलने की उम्मीद.
  • 1,100 से ज्यादा जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर खोले.

अमेरिका में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि 5 से 11 साल की उम्र के लगभग 9 लाख बच्चों को बुधवार के अंत तक फाइजर (Pfizer) कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिलने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा कि फार्मेसियों में वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए लगभग 700,000 नियुक्तियां की गई हैं. नए आंकड़े इस आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होने के ठीक एक हफ्ते बाद आए हैं.  

व्हाइट हाउस ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए बाल रोग विशेषज्ञों, फार्मेसियों, बच्चों के अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों और अन्य संगठनों के साथ इस बारे में मिलकर काम किया है. अधिकारी ने कहा, "देश भर में माता-पिता और परिवार राहत की सांस ले रहे हैं. हम अभी शुरुआत कर रहे हैं."

1,100 से ज्यादा जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर खोले

स्वास्थ्य अधिकारियों से मिनेसोटा की तरह प्रयासों की उम्मीद की जाती है, जिन्होंने बच्चों के टीकाकरण  के लिए 1,100 से ज्यादा जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर खोले. जिसमें मॉल ऑफ अमेरिका में एक राज्य द्वारा संचालित साइट भी शामिल है, जहां एक दिन में 1,500 से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा सकता है. टीकाकरण की ये सुविधा 114 बच्चों के अस्पतालों में, कई राज्यों में मोबाइल क्लीनिक में और न्यूयॉर्क शहर में उपलब्ध है, जहां शहर के स्कूलों में 1,000 से ज्यादा क्लीनिक बनाने की योजना है. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए लगभग 20,000 वैक्सीनेशन सेंटर पहले से ही चालू हैं. 

 जिल बाइडेन स्कूलों, बच्चों के अस्पतालों का दौरा करेंगी

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन और सर्जन जनरल डॉ विवेक मूर्ति ने इस हफ्ते बच्चों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रयास शुरू किया. जिल बाइडेन इसके तहत स्कूलों, बच्चों के अस्पतालों और अन्य  स्थानों का दौरा करेंगी. अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव जेवियर बेसेरा और शिक्षा सचिव मिगुएल कार्डोना ने भी सोमवार को स्कूल अधीक्षकों और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को एक पत्र भेजा और टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने के लिए कहा. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED