Netflix जल्द लॉन्च करेगा ad-supported टियर...मिलेगा सस्ता प्लान, स्ट्रीमिंग के बीच में कुछ सेकेंड के लिए देखना होगा विज्ञापन

Netflix जल्द ही अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने वाला है. इसके लिए वो सस्ते प्लान्स लेकर आ रहा है, जिसमें ग्राहकों को कुछ समय के लिए स्ट्रीमिंग के बीच मेें एड दिखाया जाएगा.

Netflix
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • 15 से 20 सेकेंड आएंगे एड
  • मिलेगा सस्ता प्लान

नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. अब ग्राहकों को कम कीमत में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिल सकेगा. हालांकि इसके लिए उन्हें स्ट्रीमिंग के बीच में कुछ सेकेंड के ऐड देखने पड़ेंगे. अमेरिकी सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स जोकि नवंबर में शुरू हो रही है अपने नए विज्ञापन-समर्थित टीयर को केवल कुछ रुपये प्रति माह से देना शुरू करेगी.

किन देशों मे मिलेगा प्लान
द वर्ज के अनुसार, यह घोषणा एक और संकेत है कि एक बार की शुरू हुई ये अपस्टार्ट स्ट्रीमिंग सेवा धीरे-धीरे दूसरे नाम से एक केबल पैकेज बन गई है. कंपनी ने घोषणा की कि उसका नया बेसिक विथ ऐड्स टियर प्लान 3 नवंबर, 2022 को यूएस, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम में 6.99 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध होगा.

द वर्ज ने बताया कि उपयोगकर्ताओं को प्रति घंटे औसतन चार से पांच मिनट के विज्ञापन देखने के बदले, बेसिक विद एड प्लान ग्राहकों को नेटफ्लिक्स की प्रोग्रामिंग के एक बड़े हिस्से तक पहुंच प्रदान करता है. हालांकि, टेलीविजन शो के एक छोटे से चयन के रूप में पूरा कैटलॉग उपलब्ध नहीं होगा और नेटफ्लिक्स का कहना है कि यह वर्तमान में काम कर रहा है, लाइसेंस प्रतिबंधों के कारण विज्ञापन ग्राहकों के साथ बेसिक के लिए फिल्में उपलब्ध नहीं होंगी.

15 से 20 सेकेंड आएंगे एड
प्रत्येक नेटफ्लिक्स विज्ञापन 15 से 30 सेकंड के बीच चलेगा और कार्यक्रमों से पहले और उसके दौरान दिखाई देगा. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, बेसिक विद ऐड्स सब्सक्राइबर भी अपने डिवाइस पर कंटेंट डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और वीडियो की क्वालिटी 720p / HD तक सीमित रहेगी.

नए स्तर की घोषणा करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, नेटफ्लिक्स ने इसे "उपभोक्ता समर्थक" के रूप में वर्णित किया और बताया कि कैसे इसका इनटर्नल कंटेंट टैगिंग टीमों को विभिन्न शो और फिल्मों में विज्ञापनों को रखने के लिए नेचुरल ब्रेकप्वाइंट खोजने का काम सौंपा गया था. नेटफ्लिक्स का विज्ञापन टियर ऐसे समय में आया है जब नेटफ्लिक्स मंदी के दौर से गुजर रहा है. इस साल की शुरुआत में नेटक्लिक्स ने अमेरिका और कनाडा में 1 मिलियन से अधिक ग्राहकों को खो दिया था. वहीं इसके स्टॉक की कीमत में भी गिरावट देखी गई थी.

 

Read more!

RECOMMENDED