आइसक्रीम बेचने से लेकर मिलेनियर सीईओ तक...न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री Christopher Luxon का ऐसा रहा है सफर

Christopher Luxon ने कभी डियोड्रेंट बेचा, फिर कुछ समय तक आइसक्रीम बेची...लंबे स्ट्रगल के बाद एयरलाइन के सीईओ बने और अब वे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हैं. हम बात कर रहे हैं क्रिस्टोफर लक्सन की... क्रिस्टोफर लक्सन की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

Christopher Luxon
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

न्यूजीलैंड में हुए आम चुनाव में पूर्व कारोबारी क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) ने शानदार जीत हासिल की है. लक्सन देश के नए प्रधानमंत्री होंगे. उनकी नेशनल पार्टी ने लेबर पार्टी को हराया है. चुनाव के प्रारंभिक नतीजे 14 अक्टूबर की शाम को जारी किए गए. आधिकारिक परिणाम न्यूजीलैंड में चुनाव के 20 दिन बाद 3 नवंबर 2023 को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे.

लक्सन ने सरकारी कर्ज को कम करते हुए देश को आर्थिक चुनौतियों से निपटने का भरोसा जताया है. न्यूजीलैंड में महंगाई का मुद्दा उठाते हुए वे एक मजबूत नेता के रूप में उभरे हैं. लक्सन ने मिडिल क्लास के लिए करों में कटौती करने और अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया है. उन्होंने संगठित अपराध को नियंत्रित करने की बात भी कही है.

जीत के बाद एक कार्यक्रम में पहुंचे क्रिस्टोफर लक्सन ने लोगों से कहा, "हमने उन लोगों की बात सुनी जिन्हें ब्याज दरों में कमी की जरूरत थी ताकि वे अपने कर्ज का भुगतान कर सकें. हमने उन लोगों की बात सुनी जिन्हें किराने के बिलों का भुगतान करने में मदद के लिए टैक्स छूट की आवश्यकता है. आपने बदलाव के लिए वोट दिया है, मैं आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा."

कौन हैं क्रिस्टोफर लक्सन?

क्रिस्टोफर लक्सन का जन्म 19 जुलाई 1970 को न्यूजीलैंड के Christchurch में हुआ था. वे ऑकलैंड में पले बढ़े. उनके माता-पिता सेल्स रिप्रजेंटेटिव और रिसेप्शनिस्ट थे. मल्टीनेशनल फर्म यूनिलीवर में काम करने से पहले लक्सन ने क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली. एयर न्यूजीलैंड को लीड करने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका के अलग-अलग वेंचर्स में 18 साल तक काम किया.

अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने कभी आइसक्रीम बेचने का काम किया तो कभी डिओडोरेंट बेचने का और बाद में वे एयरलाइन के सीईओ बन गए. करीब 6 साल तक उन्होंने एयर न्यूजीलैंड एयरलाइन का नेतृत्व किया.

आम चुनाव में लेबर के उम्मीदवार नैसी चेन को लगभग 4,000 वोटों के अंतर से हराने के बाद लक्सन ने 2020 में संसद में एंट्री की थी. उन्होंने 2021 से विपक्ष के नेता और न्यूजीलैंड नेशनल पार्टी के नेता के रूप में काम किया है. वे 2020 में Botany के लिए मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बने. वे खुद को टेलर स्विफ्ट का फैन बताते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED