न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल न्यूजीलैंड के लोगों से कोरोना वायरस प्रतिबंधों को लेकर 8 नवंबर की देर रात जैसिंडा फेसबुक पर लाइव वीडियो पर जानकारी साझा कर रही थीं. इसी दौरान उनकी बेटी की आवाज आती है, मम्मी? इसके बाद जैसिंडा ने लोगों से माफी मांगते हुए बेटी से कहा कि तुम्हें अब तक तो सो जाना चाहिए था. इस पर उनकी बेटी नीव ने नहीं में जवाब दिया. फिर जैसिंडा ने कहा कि यह सोने का वक्त है बेटी, आप बिस्तर पर वापस जाओ. मैं कुछ देर में आई.
विडियो देखिए
इसके बाद जैसिंडा ने एक बार फिर मुस्कुराते हुए लोगों से माफी मांगी. फिर कहा कि वह बीच में उठ गई. मुझे लगा था कि यह फेसबुक लाइव के लिए एक बेहतर वक्त होगा. क्या किसी और के बच्चे सोने के बाद तीन-चार बार जग जाते हैं? शुक्र है मेरी मां मेरे साथ हैं, ऐसे में वह मदद करती हैं. इसके बाद जैसिंडा फिर से कोविड को लेकर बातचीत शुरू करती है कि फिर से नीव टोकती है कि इसमें इतना वक्त क्यों लग रहा है?
वो मौके जब वायरल हुई जैसिंडा
आपको बता दें कि जैसिंडा पहली बार सुर्खियों में नहीं आई हैं, कोरोना काल में जैसिंडा अर्डर्न एक अच्छे प्रधानमंत्री बन कर उभरी थी, इसके अलावा जब न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में बंदुक से लैश हमलावरों ने गोलीबारी की गई थी, जिस खौफनाक घटना में 49 लोगों की जाने चली गई थी, इसी के साथ दुनिया भर इस घटना की खूब आलोचना हुई थी. वहीं एक पॉजिटिव तस्वीर पेश की न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिका अर्डर्न की आई थी. जैसिंडा इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने उनके घरों तक पहुंची, लोगों को गले लगाया, उनका दुख-दर्द जाना था.
यहां तक कि जैसिंडा अपनी बेटी को लेकर सयुंक्त राष्ट्र की बैठक में पहुंची थीं। इस समय उनकी बेटी नीव की उम्र महज चार महीने थी.
जैसिंडा अर्डर्न ने 21 जून 2018 को अपनी बेटी नीव को जन्म दिया था. पीएम पद पर रहते अपने हुए ऑफिस में बच्चे को जन्म देने वाली जैसिंडा 1990 में पाकिस्तान की पीएम रहीं बेनज़ीर भुट्टो के बाद पहली महिला हैं. कोरोना काल में जैसिंडा अर्डर्न की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी.