ट्रंप के साथ पीनी है चाय तो 37 लाख रुपए रखिए तैयार, फोटो खिंचवाने की भी है कीमत

बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ अगर कोई फोटो खिंचवाना चाहता है तो उन्हें 22 लाख रुपए खर्चने होंगे. वहीं ट्रंप के साथ चाय पीने की कीमत 37 लाख रुपए है. यह बात हमें सुनने में अटपटी लग सकती है लेकिन अमेरिका में ट्रंप के बहुत से चाहने वाले हैं जो इतने पैसे खर्च करके उनके साथ तस्वीर खिंचाते हैं या चाय पीते हैं. 

Donald Trump
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • डोनाल्ड ट्रंप के साथ चाय पीना है बहुत महंगा
  • व्यक्तिगत रूप से भी लाखों कमा रहे हैं ट्रंप

अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति डोनाल्ड अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. व्यक्तिगत तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की पहचान एक सफल बिज़नेसमैन के रूप में है. वह कई तरह के बिज़नेस जैसे होटल, रियल एस्टेट और फाइनेंस सेक्टर से करोड़ों की कमाई करते हैं. 

लेकिन इसके साथ ही राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी कमाई में एक और साधन जुड़ गया है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डोनाल्ड अब अपने नाम से ही पैसा कमा रहे हैं. 

फोटो खिंचवाने के लिए देने पड़ते हैं पैसे: 

बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ अगर कोई फोटो खिंचवाना चाहता है तो उन्हें 22 लाख रुपए खर्चने होंगे. वहीं ट्रंप के साथ चाय पीने की कीमत 37 लाख रुपए है. यह बात हमें सुनने में अटपटी लग सकती है लेकिन अमेरिका में ट्रंप के बहुत से चाहने वाले हैं जो इतने पैसे खर्च करके उनके साथ तस्वीर खिंचाते हैं या चाय पीते हैं. 

साथ ही, ट्रंप ने कॉफी टेबल बुक से पिछले एक साल के दौरान 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

ट्रंप नहीं हैं अकेले: 

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा करने वाले ट्रंप अकेले राष्ट्रपति नहीं हैं. उनसे पहले भी कई राष्ट्रपतियों ने व्यक्तिगत रूप से कमाई की हैं. जिनमें बराक ओबामा, जॉर्ज बुश जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन पहले राष्ट्रपतियों का तरीका बहुत अलग था. 

जैसे बराक ओबामा ने एक किताब के लिए डील की थी. वहीं अन्य राष्ट्रपति अपने भाषण के लिए कमाते थे. लेकिन ट्रंप ने व्यक्तिगत कमाई का अनोखा तरीका निकाला है. 

पहले से ही धनकुबेर हैं ट्रंप: 

और यह तो आप बिल्कुल ही मत सोचियेगा कि ट्रंप अब इतनी कमाई कर रहे हैं. ट्रंप पहले से ही अमेरिका के अमीर और नामी-गिरामी लोगों में शामिल होते हैं. उनके बिज़नेस दुनियाभर में फैले हैं और बिज़नेस से होने वाली कमाई के आगे उनकी यह कमाई कुछ भी नहीं है. 

लेकिन इन तरीकों से ट्रंप ने अपनी पब्लिक इमेज बनाई हुई है और लोगों को भी अच्छा लगता है कि वह राष्ट्रपति रह चुके शख्स के साथ तस्वीर करा रहे हैं. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि इन फंड रेजिंग इवेंट्स से इकट्ठा होने वाला पैसा ट्रंप के पर्सनल अकाउंट में जाता है न कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी के पास. 

तो अगली बार अगर ट्रंप के साथ फोटो कराने या चाय पीने का मन करे तो पहले रेट का पता कीजियेगा. क्योंकि इसके लिए आपको जेब नहीं बैंक अकाउंट ढीला करना पड़ेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED