अमेरिका की एक फ्लाइट में हंगामा तब पसर गया जब एक आदमी ने झुंझलाहट में एयरप्लेन की एक खिड़की तोड़ने की कोशिश की. उसने खिड़की की एक परत चटका भी दी, हालांकि दूसरे यात्रियों ने उस व्यक्ति पर काबू पा लिया. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब प्लेन 35000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.
यात्रियों ने किसी तरह आरोपी पर काबू पाया. इस दौरान उसकी वीडियो भी बनाई गई. क्या है पूरा मामला और आरोपी के साथ क्या हुआ, आइए डालते हैं नज़र.
जब बीच हवा में टूटने वाला था प्लेन
यह घटना पिछले मंगलवार को हुई. अमेरिका के डेनवर राज्य में मौजूद डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्रंटियर फ़्लाइट 4856 ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे जा रही थी. फ्लाइट को उड़ान भरे 20 मिनट हुए थे कि तभी आरोपी के सामने बैठी महिला ने उसके सामने सीट बदलने का प्रस्ताव रखा.
आरोपी को यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया. किसी और सूरत में कोई और इंसान महिला यात्री के प्रस्ताव को सिर्फ ठुकरा देता. लेकिन यहां मामला पलक झपकते ही आंख से निकल गया. यूएसए टुडे के अनुसार, वह व्यक्ति महिला यात्री पर चिल्लाया और उसकी कुर्सी पर लात मारी. इसके बाद उसने खिड़की पर हमला कर दिया.
स्टोरीफुल ने महिला यात्री विक्टोरिया क्लार्क के हवाले से कहा, "इसके बाद वह खड़ा हुआ और खिड़की पर ज़ोर-ज़ोर से घूंसे मारने लगा. जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपने खून से सने हाथों से लोगों को मारने की कोशिश की. इसके बाद वह तब तक खिड़की पर वार करता रहा जब तक एक आदमी ने आकर उसकी बाज़ू नहीं पकड़ ली. रोके जाने से पहले उसने खिड़की की पहली परत चटका दी थी."
कैसे पाया गया आरोपी पर काबू?
जैसे ही आरोपी ने प्लेन में हंगामा शुरू किया, सभी यात्रियों का ध्यान उसकी तरफ आकर्षित हुआ. प्लेन में उस वक्त सैन डिएगो के रहने वाले पूर्व सैनिक टैनर फिलिप भी मौजूद थे. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट फिलिप के हवाले से कहती है, "सबसे पहले मैंने लोगों को सिक्योरिटी के लिए चिल्लाते हुए सुना. मुझे नहीं पता था कि वह एक आतंकी हमला है या नहीं. लेकिन अगर वह खिड़की तोड़ देता तो हम सब मुश्किल में आ जाते."
प्लेन में कोई एयर मार्शल नहीं था. ऐसे में आरोपी से 20 पंक्तियां पीछे बैठे फिलिप की मौजूदगी ने एक बड़ी दुर्घटना को रोक दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री फिलिप को अपने जूते का फीता दे रहा है, जिससे वह आरोपी के हाथ बांध सकें. कई और लोगों ने भी फिलिप की मदद की, जिससे वह आरोपी पर काबू पा सके.
आरोपी का क्या हुआ?
फ्रंटियर फ़्लाइट 4856 के सभी यात्री सुरक्षित अपनी मंज़िल तक पहुंच गए. हालांकि आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. जब फिलिप को पता चला कि आरोपी बच निकला है तो उन्होंने फ्रंटियर को एक ईमेल लिखकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. फ्रंटियर ने माफी जरूर मांगी है, लेकिन पुलिस तक मामला ले जाने की बात नहीं कही है.
ह्यूस्टन पुलिस विभाग के प्रवक्ता विक्टर सेंटीज़ ने शनिवार को कहा कि फ्रंटियर एयरलाइंस ने उस व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाने से इनकार कर दिया था. फ्रंटियर की प्रवक्ता जेनिफर एफ. डे ला क्रूज़ ने शनिवार को एक ईमेल में लिखा कि एफबीआई मामले की जांच कर रहा था.
एफबीआईे के ह्यूस्टन फील्ड कार्यालय के प्रवक्ता कॉनर हेगन ने कहा कि ब्यूरो फ्रंटियर और ह्यूस्टन पुलिस विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि एफबीआई विमान में होने वाले अपराधों की जांच पर प्राथमिक क्षेत्राधिकार है.