मौत के 25 साल बाद नीलाम हो रही प्रिंसेस डायना की कार, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

ब्रिटेन की राजकुमारी प्रिंसेस डायना की कार की नीलामी होने जा रही है. 25 साल पहले उनकी मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी.

प्रिसेंस डायना
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • 36 साल की उम्र में हुई की प्रिसेंस डायना की मौत
  • कार एक्सीडेंट में गई थी जान

अक्सर ही लोगों में किसी सेलिब्रिटी या बड़ी हस्ती चीजों को रखने का अलग सा क्रेज होता है. ऐसे में वो सेलिब्रिटी की कई सारी चीजें काफी ज्यादा पैसे अदा करके खरीद लेते हैं. इसी तरह प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी की दिवंगत मां प्रिंसेस डायना की ब्लैक फोर्ड एस्कॉर्ट इस सप्ताह के अंत में नीलाम होने वाली है. ये डायना की वो कार है, जिसे वो 1980 के दशक में इस्तेमाल करती थीं.

रॉयटर्स के अनुसार, आरएस टर्बो सीरीज 1 एस्कॉर्ट 1985 और 1988 के बीच डायना का था. इसकी नीलामी ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन रेसिंग सर्किट में की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इसे कार को 100,000 पाउंड यानी भारतीय करेंसी में 94,53,508 रुपए मिल सकते हैं. RS Turbo Series 1 को आमतौर पर सफेद रंग में बनाया जाता था लेकिन शाही परिवार के पुलिस गार्ड ने डायना को काले रंग में रंगने के लिए कहा था. 

पच्चीस साल पहले 31 अगस्त, 1997 को ब्रिटेन की राजकुमारी डायना, वेल्स की राजकुमारी की पेरिस में एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. प्रिंसेस डायना ने 20 साल की उम्र में 1981 में सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स से शादी की थी. अगले हफ्ते डायना की मौत को 25 साल पूरे हो जाएंगे. जिस वक्त डायना की मौत हुई उस वक्त वो लिमोसिन पेरिस के टनल से जा रही थीं, उनकी गाड़ी काफी स्पीड में थी, क्योंकि एक पपराजी की बाइक उनका पीछा कर रही थी.

 

Read more!

RECOMMENDED