कौन है मरियम औरंगजेब? जिन्हें लंदन में घेरकर चोरनी-चोरनी के नारे लगाने लगे लोग...वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में उस समय काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब लोग उन्हें देखकर चोरनी, चोरनी चिल्लाने लगे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Marriyum Auranzeb
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • मरियम ने दिखाई शालीनता
  • बाढ़ से दुःखी थे लोग

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की राजनीति का जो हाल है वो अब विदेशों में भी फजीहत करवा रहा है. दरअसल हुआ ये कि पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम लंदन में एक कॉफी शॉप पर थी वहां पूर्व पाक पीएम इमरान खान के भी कुछ समर्थक मौजूद थे. मरियम को कॉफी शॉप में देखकर इमरान के समर्थक चोरनी...चोरनी के नारे लगाने लगे.

लोगों ने उनका पीछा किया और उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि उन्होंने पाकिस्तान से पैसे लूटे हैं. वीडियो में मरियम चुपचाप खड़ी हैं जबकि प्रदर्शनकारी उनके आसपास चिल्ला रहे हैं. एक विजुअल में एक महिला प्रदर्शनकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ये (मरियम) है ही बेग़ैरत." पत्रकार इहतिशाम उल हक द्वारा पोस्ट की गई एक क्लिप में, मंत्री, जो पीएमएल (एन) नेता हैं प्रदर्शनकारी के सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब देते हुए दिखाई दे रही हैं.

बाढ़ से दुःखी थे लोग
बता दें कि कहा ये जा रहा है कि ये लोग पाकिस्तान में आई बाढ़ से दुखी थे. इसी वजह से वो मरियम की आलोचना कर रहे थे. पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार इमरान समर्थकों ने लंदन में मरियम औरंगजेब को परेशान करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. इस दौरान एक महिला कहती है कि मरियम ने टीवी पर तो बड़े बड़े दावे किए लेकिन खुद हिजाब नहीं पहनती. मरियम ने लंदन में इस तरह की प्रताड़ना और झूठ का बड़ी शालीनता से सामना किया जिसके लिए पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल ने उनकी तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस तरह की प्रताड़ना और झूठ का शालीनता और संयम से सामना करने के लिए मरियम को सलाम है. 

मरियम ने दिखाई शालीनता
मरियम एक प्रदर्शनकारी से कहती हैं,“तुम्हारी भी बहन और मां होंगी. अगर कोई उनका सड़कों पर इस तरह पीछा करे जैसे तुम मेरा कर रहे हो, तो इससे क्या संदेश जा रहा है? अभी पीटीआई (इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के 20 लोग माइक के साथ यहां थे. वे मुझे गालियां दे रहे थे और मेरी ओर से बिना किसी प्रतिक्रिया के नाम पुकार रहे थे. यह कोई रास्ता नहीं है. यह मुझे परेशान नहीं करता है. मैं केवल धैर्य और सहनशीलता दिखाकर ही इसे हैंडल कर सकती हूं.”

कौन है मरियम औरंगजेब?
मरियम औरंगजेब पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता हैं. वह शहबाज शरीफ मंत्रालय में सूचना और प्रसारण की  फेडरल मिनिस्टर हैं. साल 2013 के आम चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर पीएमएल (एन) के उम्मीदवार के रूप में उन्हें नेशनल असेंबली जगह मिली.

औरंगजेब की मां एक नर्स थीं. वो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां की निजी जरूरतों की देखभाल करती थीं. इस वजह से मरियम औरंगजेब के परिवार को काफी फायदा हुआ और उनका परिवार पाकिस्तान में करोड़पति बन गया. इस बीच मरियम औरंगजेब की नजदीकियां पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से हुई और वो उनकी टीम का हिस्सा बन गईं था जो शिक्षा क्षेत्र देखता था. इसके अलावा मरियम ने आंतरिक मामलों के संसदीय सचिव, जलवायु परिवर्तन पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया. अक्टूबर 2016 में उन्हें पीएम नवाज शरीफ के संघीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और उन्हें सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.

 

Read more!

RECOMMENDED