अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को राष्ट्रपति के निर्यात परिषद के लिए प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा की. इस लिस्ट में दो भारतीय-अमेरिकी पुनीत रंजन (Punit Renjen)और राजेश सुब्रमण्यम (Rajesh Subramaniam) का नाम शामिल किया गया है. ये निर्यात परिषद के सदस्य होंगे.
राष्ट्रपति की निर्यात परिषद एक अमेरिकी सरकारी संगठन है जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार समिति के रूप में कार्य करती है. मार्क डी. ईन (Mark D. Ein) को परिषद का चेयरमैन और रोजालिंड ब्रेवर (Rosalind Brewer) को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. इस सूची में दो भारतीय-अमेरिकियों समेत कुल 25 लोग शामिल हैं. इस परिषद में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के साथ 23 लोगों को सदस्य बनाया गया है.
कौन है पुनीत रंजन?
पुनीत जून 2015 से डेलोइट (Deloitte Global) में सीईओ के पद पर थे. 31 दिसंबर, 2022 को वह ग्लोबल सीईओ के रूप में सेवानिवृत्त हुए. वह अब डेलॉइट ग्लोबल सीईओ एमेरिटस के रूप में कार्य करते हैं. डेलॉइट 415,000 पेशेवरों के साथ 150 देशों में परिचालन करती है और 2022 में इसका राजस्व 59.3 अरब डॉलर था. सीईओ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, रंजन ने एक वैश्विक रणनीति विकसित और कार्यान्वित की जिसके परिणामस्वरूप डेलोइट दुनिया में अग्रणी पेशेवर सेवा संगठन बन गया और इसे सबसे मजबूत और सबसे मूल्यवान कॉमर्शियल सर्विस ब्रांड के रूप में मान्यता मिली. डेलॉयट ने विकास और प्रभाव में अपने प्रतिस्पर्धियों का नेतृत्व किया और टॉप 4 में अपनी जगह बनाई. इसके अलावा ऑडिट क्वालिटी में भी वो आगे है.
पुनीत के नेतृत्व में डेलॉयट ने वर्ल्डक्लास को लॉन्च किया, जो कि अवसर की दुनिया के लिए एक करोड़ वंचित लोगों को तैयार करने के लिए एक वैश्विक प्रयास है. इस विश्वास के आधार पर कि जब समाज पनपता है, तो कारोबार पनपता है. रंजन को अपने नेतृत्व, व्यापार कौशल और सामाजिक प्रभाव के प्रतिबद्धता के लिए कई संगठनों से मान्यता प्राप्त है. रंजन के नेतृत्व में डेलॉयट ने वर्ल्ड क्लास की शुरुआत की जोकि 100 मिलियन वंचित लोगों को अवसर की दुनिया के लिए तैयार करने का एक वैश्विक प्रयास था. यह इस विश्वास पर आधारित है कि जब समाज फलता-फूलता है, तो व्यापार भी फलता-फूलता है. हाल ही में डेलॉयट ने अपनी वर्ल्डक्लाइमेट पहल के तहत 2030 तक नेट जीरो होने की प्रतिबद्धता जताई और फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन में शामिल हो गई.
रंजन लिंग संतुलन की दिशा में मापने योग्य कार्यों के माध्यम से डेलॉयट में विविधता और समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं. अपने करियर के दौरान, रंजन को उनके नेतृत्व, व्यावसायिक कौशल और सामाजिक प्रभाव के प्रति प्रतिबद्धता के लिए कई संगठनों द्वारा मान्यता दी गई है. साल 2022 में उन्हें इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा "ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर" और अमेरिका के कार्नेगी कॉर्पोरेशन द्वारा 34 "ग्रेट इमिग्रेंट्स" में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी. साल 2021 में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने रंजन को ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा था. 2020 में, उन्हें ओरेगन हिस्ट्री मेकर्स मेडल से सम्मानित किया गया था.
कौन है राज सुब्रमण्यम?
राज सुब्रमण्यम दुनिया की सबसे बड़ी परिवहन कंपनियों में से एक FedEx Corporation के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक मंडल के सदस्य हैं. FedEx Corporation के अध्यक्ष और CEO के रूप में, सुब्रमण्यम सभी FedEx ऑपरेटिंग कंपनियों के लिए रणनीतिक दिशा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं. सुब्रमण्यम पांच-व्यक्ति कार्यकारी समिति के अध्यक्ष हैं, जो निगम की रणनीतिक व्यावसायिक गतिविधियों की योजना बनाती है और उन्हें क्रियान्वित करती है. वह FedEx सामरिक प्रबंधन समिति के भी अध्यक्ष हैं, जो कंपनी के शीर्ष नेतृत्व का एक चुनिंदा समूह है, जो उद्यम के लिए रणनीतिक दिशा निर्धारित करता है. मार्च 2022 में अध्यक्ष और निर्वाचित सीईओ नामित किए जाने से पहले, वे FedEx Corporation के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी थे. इससे पहले, सुब्रमण्यम ने संचालन कंपनियों के FedEx पोर्टफोलियो में ऑपरेटिंग और मार्केटिंग में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं थीं.
साल 2023 में सुब्रमण्यम को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत और विदेशों में उत्कृष्ट उपलब्धियों की पहचान के लिए भारतीय प्रवासियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.