शिकागो में नदी बनी हरी! क्यों हर साल St. Patrick’s Day पर बदला जाता है नदी का रंग? जानिए इस त्योहार की दिलचस्प कहानी

आयरलैंड से पहले, St. Patrick’s Day परेड की शुरुआत 1737 में बोस्टन (अमेरिका) में हुई थी. हर साल 40 मिलियन लोग इसे मनाते हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक त्योहारों में से एक है. वहीं हर साल न्यूयॉर्क में दुनिया की सबसे बड़ी St. Patrick’s Day परेड होती है! न्यूयॉर्क की परेड में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं!

St. Patrick’s Day Chicago (Photo/gettyImage)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1962 से शुरू हुआ ऐसा किया जाना
  • बदला जाता है नदी का रंग

क्या कोई नदी हरी हो सकती है? शिकागो में हर साल एक चमत्कार जैसा नजारा देखने को मिलता है, जब नदी का रंग अचानक हरा कर दिया जाता है! लेकिन ऐसा क्यों होता है?

दरअसल, शिकागो की नदी हर साल St. Patrick’s Day पर हरी हो जाती है! इस बार भी शनिवार को हजारों लोग इस नजारे के गवाह बने, जब Chicago Journeymen Plumbers Union Local 130 के सदस्यों ने नदी में ग्रीन डाई मिलाया. यह परंपरा 63 साल से चली आ रही है, और हर साल इसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती है.

St. Patrick’s Day आखिर है क्या?
St. Patrick’s Day आयरलैंड के एक संत, सेंट पैट्रिक की याद में मनाया जाता है. माना जाता है कि 5वीं सदी में सेंट पैट्रिक ने आयरलैंड में ईसाई धर्म का प्रचार किया और वहां से बुराइयों को खत्म किया. इस दिन को आयरलैंड ही नहीं, बल्कि अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है. लोग हरे कपड़े पहनते हैं, हरी बियर पीते हैं और सड़कों पर परेड निकालते है. लेकिन शिकागो में सबसे अनोखी परंपरा है, जिसमें नदी को हरा कर दिया जाता है.

1962 से शुरू हुआ शिकागो की नदी को हरा किया जाना 
शिकागो नदी को हरा करने की यह परंपरा 1962 में शुरू हुई थी. तब शहर के प्लंबर संघ (Plumbers Union) ने एक अनोखा तरीका अपनाया – उन्होंने नदी में एक खास डाई डालकर इसे हरा कर दिया. बता दें, नदी में डाला जाने वाला डाई पूरी तरह से नॉन.टॉक्सिक होता है. यह रंग सिर्फ कुछ घंटे ही रहता है, लेकिन हल्का रंग कई दिनों तक दिख सकता है.पहले नारंगी रंग का डाई इस्तेमाल होता था, लेकिन जब इसे पानी में मिलाया गया, तो यह हरा हो गया!

St. Patrick’s Day पर शिकागो में ग्रैंड परेड निकलती है. लोग हरे कपड़े पहनते हैं और हरी बीयर पीते हैं. आयरिश संगीत और डांस का जबरदस्त माहौल बनता है.

शिकागो नदी का रंग हरा (फोटो/गेटी इमेज)

कौन थे सेंट पैट्रिक? 
सेंट पैट्रिक को आयरलैंड का सबसे बड़ा संत माना जाता है. हालांकि, वह असल में आयरिश नहीं थे? सेंट पैट्रिक का जन्म ब्रिटेन में हुआ था, न कि आयरलैंड में. उन्हें 16 साल की उम्र में समुद्री लुटेरों ने पकड़कर आयरलैंड में गुलाम बना लिया था. कई साल बाद वह भागकर वापस ब्रिटेन आए, लेकिन फिर से आयरलैंड लौट गए और वहां ईसाई धर्म का प्रचार किया. कहा जाता है कि उन्होंने आयरलैंड से सांपों को भगाया था! आयरलैंड में यह राष्ट्रीय अवकाश होता है. 

बता दें, आयरलैंड से पहले, St. Patrick’s Day परेड की शुरुआत 1737 में बोस्टन (अमेरिका) में हुई थी. हर साल 40 मिलियन लोग इसे मनाते हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक त्योहारों में से एक है. वहीं हर साल न्यूयॉर्क में दुनिया की सबसे बड़ी St. Patrick’s Day परेड होती है! न्यूयॉर्क की परेड में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं!


 

Read more!

RECOMMENDED