रूस ने किया Sarmat मिसाइल का सफल परीक्षण, एक साथ छोड़ सकती है 10 न्यूक्लियर बम, पुतिन ने कहा दुश्मन सोचेंगे दो बार

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को दो महीने होने को आए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस उन पर परमाणु हमला कर सकता है. और ऐसे में रूस ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण किया है.

Sarmat intercontinental ballistic missile (Photo: Twitter/@_AfricanSoil)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • रूस ने किया सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
  • सरमत मिसाइल का परीक्षण उत्तरी रूस के प्लासेत्स्क कोस्मोड्रोम में हुआ

रूस ने बुधवार को सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल रूस के परमाणु शस्त्रागार का नया हथियार है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह नई मिसाइल रूस के दुश्मनों को सोचने के लिए मजबूर कर देगी.

आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस मिसाइल में खास, जिसके दम पर दुनिया से टक्कर लेने को तैयार हैं पुतिन. 

इन 10 प्वॉइंट्स में जानें सरमत मिसाइल के बारे में खास बातें:

1. सरमत एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है जो परमाणु हमला करने में सक्षम है. इस मिसाइल का मास 208.1 मीट्रिक टन है, जबकि लंबाई 35.5 मीटर और गोलाई 3 मीटर है. 

2. इसमें 10 या अधिक वॉरहेड लगे होते हैं. यानी एक बार में 10 न्यूक्लियर बम छोड़े जा सकते हैं.

3. यह लॉन्ग रेंज (लंबी दूरी) की मिसाइल 2000 के दशक से बन रही थी. इसे रूसी कंपनी मेकयेव रॉकेट डिज़ाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है. 

4. सरमत को मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों (एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम) से बचने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इससे दुश्मन के सर्वलिएंस सिस्टम को ट्रैक कर सकते हैं. 

5. यह 200 टन से अधिक वजन और कई हथियार ले जाने में सक्षम है. पुतिन का कहना है कि मिसाइल पृथ्वी पर किसी भी टारगेट को खत्म कर सकती है.

6. रूस के रक्षा मंत्रालय ने परीक्षण के बाद कहा कि सरमत दुनिया में टारगेट्स को खत्म करने के लिए सबसे लंबी दूरी की सबसे शक्तिशाली मिसाइल है. इस मिसाइल की पावर के लिए आरडी-274 लिक्विड रॉकेट इंजन लगाया गया है. इसकी ऑपरेशन रेंज 18000 किलोमीटर है. 

7. सरमत मिसाइल का परीक्षण उत्तरी रूस के प्लासेत्स्क कोस्मोड्रोम में हुआ. 

8. पुतिन का कहना है कि यह वास्तव में अनूठा हथियार है जो रूस की युद्ध क्षमता को मजबूत करेगा. और बाहरी खतरों से रूस की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा और रूस को धमकाने की कोशिश करने वाले देशों को दो बार सोचने पर मजबूर करेगा. 

9. पश्चिमी विश्लेषकों ने इसे शैतान 2 कहा है . सरमत रूस की नेक्सट जेनेरेशन मिसाइलों में से एक है जिसे पुतिन ने "अजेय" कहा है और जिसमें किंजल ( Kinzhal) और एवनगार्ड (Avangard) हाइपरसोनिक मिसाइल भी शामिल हैं.

10. पिछले महीने, रूसका कहना था कि उसने यूक्रेन में हमला करने के लिए युद्ध में पहली बार किंजल का इस्तेमाल किया था. 

 

Read more!

RECOMMENDED